Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव से मात्र 1 महीने पहले सपा से दो सीटों पर नाराजगी के चलते पल्लवी पटेल, ओवैसी और छोटे-छोटे दलों के नेताओं के साथ मिलकर बनाए पीडीएम को इस चुनाव में निराशा हाथ लगी है. जिस उम्मीद और आशा के साथ अखिलेश के पीडीए की काट में पल्लवी और ओवैसी ने पीडीएम बनाया था उनकी उम्मीदें इस बार पूरी नहीं हो पाई.


इस बार पीडीएम ने यूपी में 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था. ये सीटें बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद, रायबरेली, फतेहपुर, भदोही, चंदौली, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर नगर, गाजीपुर, घोसी, सीतापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, लखनऊ, कौशांबी, मिर्जापुर, वाराणसी, बांदा, झांसी, फूलपुर और जौनपुर थी. इन 24 सीटों में से बरेली, चंदौली, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर और लखनऊ जैसी 6 सीटों पर पीडीएम के प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो गया और पीडीएम उत्तर प्रदेश में 18 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.


Lok Sabha Election 2024: OBC पार्टी और NOTA का मेल, NDA के साथ हो गया खेल, कालीशंकर ने कहा- 'गठबंधन को हुआ फायदा'


किस सीट पर कितने मिले वोट
जिन 18 सीटों पर पीडीएम ने चुनाव लड़ा उसमें सभी सीटों पर पीडीएम के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. हाथरस सीट से पीडीएम के जयवीर सिंह धनगर चुनाव लड़ रहे थे जिनको मात्र 1607 वोट मिले, फिरोजाबाद सीट से प्रेम दत्त बघेल चुनाव लड़ रहे थे जिनको मात्र 2878 वोट मिले. रायबरेली सीट से मोहम्मद मोबीन चुनाव लड़ रहे थे जिनका 2174 वोट मिले. फतेहपुर सीट से रामकिशोर चुनाव लड़ रहे थे जिनका 4089 वोट मिले. भदोही सीट से प्रेमचंद बिंद चुनाव लड़ रहे थे जिनका 13689 वोट मिले. गाजीपुर सीट से ज्ञान चंद्र बिंद चुनाव लड़ रहे थे उनका 3135 वोट मिले.


वहीं घोसी सीट से प्रेमचंद चुनाव लड़ रहे थे उनका 1561 वोट मिले. सीतापुर सीट से काशिफ अंसारी चुनाव लड़ रहे थे उनको 7586 वोट मिले. इलाहाबाद सीट से हंसराज कोल चुनाव लड़ रहे थे उनका 2141 वोट मिले. प्रतापगढ़ सीट से ऋषि पटेल चुनाव लड़ रहे थे उनका 2429 वोट मिले. कौशांबी सीट से नरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे थे उनका 5131 वोट मिले. मिर्जापुर सीट से दौलत सिंह पटेल चुनाव लड़ रहे थे उनका 5235 वोट मिले. वाराणसी सीट से गगन प्रकाश यादव चुनाव लड़ रहे थे उनको 3634 वोट मिले. बांदा सीट से प्रमोद कुमार चुनाव लड़ रहे थे उनको 2142 वोट मिले. झांसी सीट से चंदन सिंह पटेल चुनाव लड़ रहे थे उनका 2491 वोट मिले. फूलपुर सीट से महिमा पटेल चुनाव लड़ रही थी उनको 4162 वोट मिले और जौनपुर सीट से मोहम्मद शाह आलम चुनाव लड़ रहे थे उनका 2003 वोट मिले.


जिन दो सीटों को लेकर के पल्लवी पटेल ने सपा से अपना रास्ता अलग किया वह दो सीटें फूलपुर और मिर्जापुर थी. दिलचस्प बात यह रही कि इन दोनों सीटों पर सपा को भी हार का सामना करना पड़ा. पल्लवी पटेल को मिर्जापुर और फूलपुर की सीट इंडिया गठबंधन में अपने लिए मांग रही थी पर अखिलेश यादव ने यह दो सीटें पल्लवी पटेल को नहीं दी. फूलपुर की सीट पर सपा के अमरनाथ मौर्य मात्र 4332 वोटो से जीते और इसमें पीडीएम की प्रत्याशी महिमा पटेल को 4162 वोट मिले. वहीं मिर्जापुर की सीट सपा के रमेश चंद्र बिंद 37810 वोटों से हारे और पीडीएम से दौलत सिंह ने 5235 वोट प्राप्त किया.