Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में हुई थी. तब अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद बीजेपी का पहला अधिवेशन 28 दिसंबर 1984 को हुआ था. यह अधिवेशन मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन में आयोजित किया गया था. अब इसी अधिवेशन की स्मृतियां पीएम नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद के रोड शो में ताजा होगी.


दरअसल, जब बीजेपी का पहला अधिवेश हुआ था तब मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक सभा हुई थी. इस सार्वजनिक सभा में तब पार्टी के अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी खुली जीप में एक जगह से दूसरी जगह सभास्थल पर गए थे. तब उनका रास्ते में हजारों लोगों ने अभिवादन किया था. लेकिन अब बीजेपी के स्थापना दिवस और चुनावी अभियान के दौरान गाजियाबाद में पीएम मोदी इसी 44 साल पुराने इतिहास को दोहराने जा रहे हैं. 


पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को गाजियाबाद में शाम पांच बजे रोड शो करेंगे. रोड शो गाजियाबाद में मालीवाडा से चौधरी मोड़ तक होगा. तकरीबन 1400 मीटर के रोड शो को एक घंटे में पूरा किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से रोड शो के आरंभ स्थल तक पहुंचेंगे. जिस रूट पर प्रधानमंत्री का रोड शो होगा, वो करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है.


लेकिन सबसे खास बात यही है कि पीएम मोदी यह रोड शो खुली जीप में करेंगे और वह जीप भगवा रंग की होगी. यानी पीएम मोदी एक बार फिर उसी अंदाज में रोड शो करेंगे, जिस तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने मुंबई में किया था. बीजेपी के स्थापना दिवस पर इस कार्यक्रम को चुनाव से पहले खास माना जा रहा है. इसकी वजह है कि शनिवार को बीजेपी का 45वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 


गौरतलब है कि साल-2022 के विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठीक इसी रूट पर रथ निकाली थी. ऐसे में बीते अपनी पुरानी रणनीति के साथ स्थापना दिवस पर 44 साल पुरानी तस्वीर को फिर से बनाने की कोशिश करेगी.