नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 के  परिणाम (Lok sabha Election 2019 Results) का दिन आज है। शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। रुझानों के अनुसार, एनडीए 250 से पार पहुंच गई है। 11 अप्रैल से शुरू हुई लोकसभा चुनाव 19 मई को खत्म हुए, जिसके बाद आज यानी 23 मई को वोटों की गिनती हो रही है। फिलहाल, जो इलेक्शन रिजल्ट (Election Results) सामने आ रहा है, उसमें एग्जिट पोल का अनुमान सही साबित होता दिख रहा है।



लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम



  • केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 वर्षों में कार्य किया है, उसी का नतीजा है प्रचंड बहुमत। पिछले 5 वर्षों में विपक्ष ने केवल नकारात्मक राजनीति की है। विपक्ष को चाहिए अब सकारात्मक राजनीति करें। उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से गुंडों का गठबंधन हुआ, जातीय आधार पर मायावती अखिलेश यादव साथ आए, उसे भी जनता ने नकार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी वर्गों के लिए कार्य किया है।

  • मतगणना के बीच ईवीएम मुद्दा अब भी गरम है। जहां वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रही गठबंधन उम्मीदवार शालिनी यादव ने वोटों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है। अपनी नाराजगी जताते हुए वह फिलहाल काउंटिंग स्थल के पहले गेट से बाहर आ गई हैं और मीडिया गैलरी में बैठ गई हैं। शालिनी का आरोप है कि मतदान के दिन जिला प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए थे, उसमे अब .6 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसकी जानकारी उन्हें या किसी दूसरे को नहीं दी गई। डीएम व आब्जर्वर से उन्होंने शिकायत कर दी है और अब वह आयोग में लिखित शिकायत करने जा रही हैं। उन्होंने साफ तौर पर गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताई है।

  • उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बीजेपी के जीत दावा करते हुए कहा उत्तराखंड में हम पांचों की पांचों सीट से जीत रहे हैं। इसके साथ ही मेरी बहन रीता बहुगुणा भी इलाहाबाद से जीत रही है। इलाहाबाद मेरे माता-पिता का कर्म क्षेत्र रहा है। रीता ने भी काफी कर्मठता के साथ मेहनत की है। जनता उसे जिताएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज चौक जाएगी, जब बीजेपी का चौका लगेगा। प्रचंड बहुमत हमें आज शाम को प्राप्त होगा।

  • सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि हमें जीत का विश्वास है। जनता के फैसले का स्वागत । अभी शुरुआत है, यूपी में गठबंधन भाजपा को मात देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यूपी में गठबंधन को जनता का समर्थन मिला है।

  • कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कर्नाटक के कलबुर्गी से बीजेपी के उम्मीदवार उमेश जाधव ने कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे। मुझे सीट जीतने की उम्मीद है।

  • नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने कहा परिणाम निश्चित रूप से कांग्रेस के पक्ष में होंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि कांग्रेस जीत जातेही और सरकार बनाएगी। राहुल गांधी पीएम होंगे। बता दें कि अजय माकन के खिलाफ मैदान में बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी हैं। दिल्ली में लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है।