लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले आगरा में बढ़ी लड्डुओं की डिमांड, 11 तरह के लड्डू हो रहे तैयार
UP Lok Sabha Chunav2024: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म हो चुका है. चुनाव के परिणाम से पहले ही आगरा में प्रत्याशियों ने लड्डू के ऑर्डर दे दिए हैं और मिठास की तैयारी में लग गए हैं.
![लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले आगरा में बढ़ी लड्डुओं की डिमांड, 11 तरह के लड्डू हो रहे तैयार Lok Sabha Election Result 2024 11 types of laddus ordered in Agra and Demand increased ann लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले आगरा में बढ़ी लड्डुओं की डिमांड, 11 तरह के लड्डू हो रहे तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/cda4045d5b203cba3a71e51db13fa5551717425657332664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र के महापर्व के निर्णय का वक्त आ गया है. 4 जून को जनता के फैसले का वक्त है. लोकसभा चुनाव में मतदान का दौर पूरा हो चुका है और अब परिणाम की बारी है. 4 जून को सुबह से मतगणना के रुझान आने शुरू हो जायेंगे और पता चलेगा कि जनता किसे अपना प्यार आशीर्वाद दिया है. जनता ने राजनेताओं के खूब भाषण सुने, वादा और इरादे देखे उसके बाद जनता ने अपना फैसला दिया जो ईवीएम में कैद है. अब ईवीएम का पिटारा खुलेगा और हार जीत का फैसला होगा.
लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही मुंह मीठा कराने के लिए लड्डू का ऑर्डर मिलना शुरू हो गया है. प्रत्याशी अब परिणाम से पहले ही लड्डू का ऑर्डर बुक कर रहे हैं. लड्डू की वैरायटी और रेट को लेकर जानकारी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव परिणाम कल आने वाले हैं पर परिणाम से पहले ही लड्डू की मिठास की तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि लड्डू की बड़ी डिमांड आने वाली है, जिसको लेकर तैयारी की जा रही है.
11 तरह के लड्डू किए जा रहे तैयार
लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर 11 तरह के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. परिणाम के लिए 11 तरह के बूंदी के लड्डू को तैयार किया जा रहा है, जो डिमांड में बने हुए हैं. मोती बूंदी के लड्डू, लाल बूंदी के लड्डू , पीली बूंदी के लड्डू , काजू बूंदी के लड्डू आदि तरह के लड्डू ब्रज रसायन तैयार किए जा रहे है.
आगरा में बढ़ी लड्डू की डिमांड
चुनाव परिणाम का जश्न मिठास भरे लडडूओ के साथ होगा. कल लोकसभा चुनाव के नतीजे आने को हैं और प्रत्याशियों की तरफ से अब लड्डू के ऑर्डर के लिए इंक्वायरी की जा रही है. प्रत्याशियों के फोन हलवाइयों के पास आने शुरू हो गए हैं, अब लड्डू तैयार करने का काम शुरू हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि लड्डू की बड़ी डिमांड आएगी, जिसको लेकर 11 तरह के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. अब जो प्रत्याशी परिणाम में सफल होंगे वो मुंह तो मीठा जरूर कराएंगे और यही कारण है कि लड्डू की डिमांड आनी शुरू हो गई है. तरह तरह के लड्डू परिणाम के बाद जीत का मुंह मीठा कराएंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया नया अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)