UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू होने से बाद पहला रुझान सामने आया है. उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर होते नजर आ रहा है. राज्य में इंडिया गठबंधन रायबरेली, मैनपुरी, कन्नौज, घोसी, मेरठ समेत कई सीटों पर बढ़त बनाई है. राज्य की कई सीटों पर शुरूआती रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है.


कन्नौज सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद, आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव और मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आगे चल रही हैं. वहीं घोसी सीट पर सपा के प्रत्याशी राजीव राय ने सुभासपा और एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं मेरठ सीट पर शुरूआती रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं. 


रामपुर में सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी आगे चल रहे हैं, इस सीट पर बीजेपी सांसद और प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी पीछे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हुए आधे घंटे से ज्यादा होने के बाद अब 20 सीटों पर एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है. दूसरी ओर 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. राज्य में बड़े नेता आगे चल रहा है.


UP Lok Sabha Elections Result 2024: यूपी का पहला रुझान आया सामने, जानें किस सीट पर कौन है आगे?


अखिलेश यादव ने किया अलर्ट
वहीं वोटों की गिनती शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से सचेत किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ना रहें. उन्होंने मंगलवार को मतगणना से पहले एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया मंच के माध्यम से सचेत किया है.


उन्होंने लिखा कि हमको मिलकर लानी है सच की कहानी. एक आज़ादी हम सबके हक़ की. सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ना रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी. आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा.