Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी के आरोपों पर सपा नेता राम गोपाल यादव का पलटवार, कहा-'जीतने वाली पार्टी हंगामा क्यों..'
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. कहा- एक जीतने वाली पार्टी हंगामा क्यों करना चाहेगी. यह उन लोगों का काम है जो चुनाव हार रहे हैं.
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा की 543 सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटों की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव रुझानों को लेकर अब नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. मतगणना के बीच सपा महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. राम गोपाल यादव ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है.
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा है कि एक जीतने वाली पार्टी हंगामा क्यों करना चाहेगी. यह उन लोगों का काम है जो चुनाव हार रहे हैं. रुझानों पर बोलते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी यूपी में हार रही है.सब के द्वारा फैसले को स्वीकार किया जाना चाहिए. सपा नेता राम गोपाल यादव ने इससे पहले एग्जिट पोल पर बोलते हुए कहा था कि, एग्जिट पोल के जरिये गठबंधन और सपा कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने एग्जिट पोल को पूरी तरह गलत बताया है.
यूपी में एनडीए-इंडिया में कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि मंगलवार को लोकसभा चुनावों की मतगणना हो रही है. मतगणना के शुरूआती रुझानों यूपी की सभी 80 सीटों पर कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है. कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो कई सीटें ऐसी हैं जहां सपा प्रत्याशी लीड बनाए हुए हैं. यूपी सबसे हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं तो वहीं वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. इधर अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. इधर गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी आगे चल रहे हैं. हालांकि ये अभी रुझान हैं नतीजे आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: Faizabad Lok Sabha Seat Results: अयोध्या में बीजेपी के काम नहीं आए राम! लल्लू सिंह बड़े अंतर से पीछे