Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत का पताका फहराने का दावा कर रही थी, लेकिन उसे 33 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. उधर, समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर जीत का पताका फहराने में सफल हुई, जिसे सपा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जी रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के इस निराशाजनक प्रदर्शन के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार के 16 मंत्रियों की विधानसभा में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के 16 मंत्रियों की विधानसभा में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही अभी पथरदेवा से विधायक हैं और इस विधानसभा में बीजेपी हार गए हैं. इसके अलावा मंत्री राकेश सचान की भोगनीपुर सीट से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा यूपी के दो मंत्री जयवीर सिंह और दिनेश प्रताप सिंह चुनाव हार गए हैं.
इन मंत्रियों की सीटों पर हार
वहीं अगर विधानसभा के अनुसार देखें तो जयवीर सिंह, ओम प्रकाश राजभर, असीम अरुण, मयंकेश्वर शरण, सोमेंद्र तोमर, सुरेश राही, अनूप वाल्मिकी, सतीश शर्मा और विजय लक्ष्मी गौतम अपनी-अपनी सीटों पर बीजेपी को जीत नहीं दिला पाए हैं. इन सभी मंत्रियों की सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, यानी यूपी सरकार के अधिकांश मंत्री अपने क्षेत्रों में बेअसर रहे हैं.
दूसरी ओर राज्य में बीजेपी के टिकट पर 17 सांसद के अलावा 2 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्रियों की हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दो पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी चुनाव हारे हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह और पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को हार सामना करना पड़ा है. वहीं योगी सरकार के दो मंत्री संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर के बेटे भी इस बार चुनाव हार गए हैं.