Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणामों में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. यह लगातार तीसरा चुनाव है जब राज्य में सभी सीटों पर कांग्रेस की हार हुई है यानी बीते दस सालों में राज्य में कोई लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीत नहीं दर्ज कर पाई है. वहीं इस सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है.  


पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को करारी शिकस्त दी है. अनिल बलूनी को 4,13,644 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 1,52,909 वोटों से हराया है. अनिल बलूनी की जीत के जश्न में मंत्री धन सिंह रावत और विधायक विनोद कंडारी ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.


Lok Sabha Election Result 2024: मायावती के फैसले पर BSP नेता उठा रहे सवाल, बिखरा पुराना गणित, विरोधियों को हुआ फायदा


बीजेपी का जलवा कायम
हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी भाजपा का जलवा कायम रहा. यहां से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस से वीरेंद्र रावत को करारी शिकस्त दी है. 2014 और 2019 के बाद तीसरी बार 2024 में भी राज्य की पांचों सीटों पर कमल खिला है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल सीट पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने भारी अंतर से जीत हासिल की है. 


भाजपा की जीत की हैट्रिक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत आह्लादित करने वाली है. यह परिणाम पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में लिए गए युगांतकारी निर्णयों एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर देवभूमि के जन-जन के विश्वास को परिलक्षित कर रहा है.


पांचों सीटों पर भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे. जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को कंधों पर उठा लिया और 'धाकड़ धामी' जिंदाबाद के नारे लगाए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया.