UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 2 जून को आ चुके हैं. आयोध्या की सीट पर बीजेपी को जोरदार झटका लगा है. यहां से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है. उनको 5,54,289 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले. सपा उम्मीदवार 54,567 वोट से जीत गए. अयोध्या की सीट पर बीजेपी हार गई है. इस बात को लेकर अयोध्यावासियों के लिए सोशल मीडिया पर आक्रोश भरा पोस्ट लोग कर रहे हैं.


रामनगरी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट बीजेपी का हारना अयोध्या वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया में जबरदस्त लोगों का आक्रोश भरा पोस्ट से अब साधु संतों समेत जनता में नाराजगी देखने को मिल रही है. संत समाज का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को अयोध्या की विधानसभा से तो जीत हासिल हुई है, लेकिन फैजाबाद लोकसभा में चार अन्य विधानसभा भी है जहां से वह हारे हैं. ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को आत्म मंथन और चिंतन करने की जरूरत है.


अयोध्यावासियों के खिलाफ पोस्ट पर भड़के दिनेशचार्य


जगतगुरु राम दिनेशचार्य ने सोशल मीडिया में अयोध्या वासियों के खिलाफ पोस्ट को लेकर नाराजगी व्यक्ति की है. उनका कहना है कि इस तरीके के पोस्ट उचित नहीं हैं. बीजेपी के लल्लू सिंह को अपनी हार का खुद से चिंतन करना बहुत जरूरी है. अयोध्या विधानसभा से तो वह जीते ही हैं, लेकिन फैजाबाद की अन्य विधानसभा से वह क्यों हारे. इसके लिए आप मंथन चिंतन करना जरूरी है. अयोध्या से उनको चार लाख से ज्यादा वोट मिले हैं.


वहीं बड़ा भक्तमाल मंदिर के महंत अवधेश दास का कहना है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है अयोध्या की जनता ने 1 लाख 4 हजार वोट दिया 1 लाख 4 हजार वोट अवधेश प्रसाद को मिले. अयोध्या की जनता ने पूरा प्रयास किया है फिर भी कहीं न कहीं कोई कमी रही है, जिसकी वजह से अयोध्या वासियों को ताना सुनना पड़ रहा है. महंत अवधेश दास मानते हैं कि वीवीआईपी व्यवस्था ने अयोध्या की जनता को आहत किया है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन वीआईपी लोग आ रहे थे, जिनके आने से रास्ते बंद कर दिए जाते थे, जनता परेशान होती थी, शासन प्रशासन से इस बारे में बात भी किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला.


ये भी पढ़ें: UP Politics: प्रधानमंत्री से मिले सीएम योगी, पीएम मोदी का दिखा ये खास अंदाज, देखें Video