Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट शुरुआत से ही संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच तनाव की वजह से सुर्खियों में रही. बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा, जिस पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भीतरघात और मुस्लिम वोटरों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. 


यूपी की सरधना सीट से पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम ने संजीव बालियान की हार को राजनीति का हिस्सा बताया है. यूपी तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये कहना एकदम गलत है कि भीतरघात या कोई बाहरी घात हुआ है. चुनाव हारने के बाद ऐसी बातें करना गलत हैं. चुनाव में हार जीत चलती रही है. हम भी चुनाव हारे हैं. वो भी हारे हैं. अब क्यों हारे हैं इसकी पार्टी में समीक्षा होनी चाहिए ताकि आगे ऐसा न हो सके. 


संजीव बालियान की हार पर बोले संगीत सोम
भीतरघात के सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि पार्टी में कोई फूट नहीं हैं. लेकिन ये बात सही है कि पार्टी के कार्यकर्ता निष्क्रिय रहे हैं. ये जानना ज़रूरी है कि कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया हैं, वोटिंग परसेंट भी कम रहा, बीजेपी का कार्यकर्ता घर से बाहर नहीं निकला, ये सब समीक्षा का विषय है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर सरधना सीट की जिम्मेदारी थी हम वहां नहीं हारे हैं. लेकिन चरथावल और बुढ़ाना में जहां बीजेपी मजबूत थी वहां कम वोट क्यों पड़ा ये जांच का विषय है. 


संगीत सोम ने इस दौरान दावा किया कि केंद्र में एनडीए की ही सरकार बनेगी और जिस तरह दस साल तक सरकार चली है वैसे ही पांच साल सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को मुस्लिमों का वोट नहीं मिलता है लेकिन, अगर किसी को ये गलतफहमी है तो उसे छोड़ देनी चाहिए, मुसलमान बीजेपी को एक वोट भी नहीं देते हैं. उनकी चर्चा करना ही बेकार है. 


बता दें कि इस बार ठाकुर वोट बीजेपी से खासे नाराज दिखाई दिए. उन्होंने ठाकुरों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी को वोट देने तक से इनकार कर दिया था, वहीं संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच भी खींचतान किसी से छुपी नहीं थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद उनसे बात की और समझाने की कोशिश की थी. 


NDA या INDIA किसके साथ जायेंगे चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'जहां जरूरत होगी...'