Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद चुनाव जीतने के बाद चर्चा में बने हुए हैं. इस सीट पर बेहद दिलचस्प लड़ाई थी. लेकिन, उन्होंने NDA और INDIA गठबंधन दोनों को चित कर दिया. जिसके बाद अब उन्होंने आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. चंद्रशेखर ने दो और सांसदों के साथ मिलकर तिगड़ी बनाई है. जिसके बाद ये क़यास लग रहे हैं कि ये तिगड़ी एनडीए या इंडिया किसकी मुश्किलें बढ़ाएगी.
दरअसल नगीना से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद, बिहार की पूर्णिया सीट से निर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और राजस्थान की नागौर लोकसभा से निर्वाचित सांसद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल तीनों ने पर्दे के पीछे से मिलकर आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद अब ये तीनों एक सुर में संसद में अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए दिखाई देंगे.
चंद्रशेखर ने दो सांसदों के साथ बनाई तिगड़ी
ऐसे में अब इस तिगड़ी की आगे की रणनीति क्या होगी, इसे लेकर कई तरह के क़यास लग रहे हैं कि वो एनडीए के साथ आएंगे या फिर इंडिया गठबंधन के साथ हाथ मिलाएंगे. इस पर अभी तक तो फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है लेकिन, माना जा रहा है कि दोनों ही गठबंधन चाहते हैं कि ये तिगड़ी उनके साथ खड़ी दिखाई दे. चंदशेखर दलितों के बड़े नेता बनकर उभरे हैं ऐसे में एनडीए भी उन्हें साथ लाने की कोशिश में हैं.
इंडिया या एनडीए किसकी मुश्किलें बढ़ाएंगे?
चंद्रशेखर आजाद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पूरा प्लान बताया है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव और हनुमान बेनीवाल भाई हैं और हम तीनों बातचीत कर रहे हैं. एनडीए या इंडिया गठबंधन किसके साथ जाना है इसपर तीनों मिलकर फैसला लेंगे. हालांकि इस दौरान वो बीजेपी पर तीखा हमला बोलते भी दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तानाशाही को जनता ने सबक सिखा दिया है और उन्हें अभी और झटके लगेंगे. मैं सरकार को चैन से नहीं बैठने दूंगा.
इस दौरान जब उनसे अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी से मेरे रिश्ते ठीक हैं. वहीं मायावती को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि बहनजी बड़ी नेता है मैं उनकी देखरेख में आगे बढूंगा. इस दौरान उन्होंने नगीना की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि नगीना मेरा परिवार है मैं इसे कभी नहीं छोड़ूंगा.
‘राम का वंशज हूं’ और इमरान मसूद की जीत, जानें सहारनपुर में कैसे बिगड़ा BJP का चुनावी गणित?