4 जून को किसकी बनेगी सरकार? राजा भैया ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया कौन होगा प्रधानमंत्री
Lok Sabha Election 2024 के परिणाम चार जून को आएंगे. इससे पहले रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने बड़ा दावा किया है.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम के संदर्भ में बड़ा दावा किया है. बुधवार को झारखंड स्थित गोड्डा पहुंचे राजा भैया ने सांसद निशिकांत दुबे से मुलाकात की और अपने समर्थकों से उन्हें वोट करने की अपील की. इस दौरान एक प्रेस वार्ता में राजा भैया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने कोई कैंडिडेट नहीं उतारा है. न ही हमने किसी पार्टी को समर्थन दिया. हमारे कार्यकर्ता अपने मन से समर्थन और मतदान कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
यूपी में जिन प्रमुख सीटों पर राजा भैया का प्रभाव माना जाता है उसमें प्रतापगढ़ और कौशांबी शामिल है. माना जा रहा था कि राजा भैया इन दो सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारेंगे हालांकि ऐसा नहीं हुआ. बाद में जब समर्थन का ऐलान करना हुआ तो राजा भैया ने कहा कि उनके समर्थक अपने मन से लोगों का समर्थन और उन्हें वोट करेंगे.
यूपी में चार जून के लिए 80 सीटों पर बीजेपी ने की बड़ी तैयारी, नेताओं को दिए सख्त निर्देश
दावा किया जाता है कि राजा भैया, कौशांबी में बीजेपी के प्रत्याशी विनोद सोनकर से नाराज हैं. उधर, सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने दावा किया कि उनको राजा भैया का समर्थन मिला हुआ है. वह अपनी जीत भी पक्की बता रहे हैं.