यूपी की सबसे अमीर और गरीब सांसद दोनों महिलाएं... जानें- वो कौन हैं?
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस बार भी यूपी से कई करोड़पति सांसद सदन में पहुंचे हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति बहुत कम है.
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस बार यूपी से नई संसद में 36 सांसद एनडीए और 43 सांसदों ने इंडिया गठबंधन से जीत दर्ज की है. जबकि एक नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद सांसद चुने गए हैं. उत्तर प्रदेश से नवनिर्वाचित 80 सांसदों में कई सांसद करोड़पति हैं तो कई ऐसे में भी है जिनके पास कोई खास संपत्ति नहीं हैं. लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि अगर यूपी की सबसे अमीर सांसद महिला है तो सबसे गरीब सांसद भी महिला है.
यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी प्रदेश की सबसे अमीर सांसदों की सूची में सबसे ऊपर हैं. उनके पास 287 करोड़ की संपत्ति हैं. वहीं सबसे गरीब सांसद समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज हैं. उनके पास महज 11 लाख रुपये की संपत्ति है.
हेमा मालिनी के पास इतनी संपत्ति
चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक मथुरा सीट से सांसद हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की सबसे अमीर सांसद हैं. हेमा के पास 3 करोड़ 39 लाख, 39 हजार 307 रुपये के जेवरात हैं. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास भी 1 करोड़ 75 लाख 8 हजार 200 के आभूषण हैं. बैंक में जमा हेमा की कुल संपत्तियों की कीमत 12 करोड़ 98 लाख 2 हजार 951 रुपये है वहीं उनके पति धर्मंद्र के पास उनसे 17 करोड़ 15 लाख 61 हजार 453 रुपये की संपत्ति है.
इसके अलावा हेमा मालिनी के पास 18 लाख 52 हजर 865 रुपये कैश हैं. उनके पास कुल 20 लाख 91 हजार 3 हजार 360 अचल संपत्ति है. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास 93 लाख 67 हजार 813 रुपये की अचल संपत्ति है.
प्रिया सरोज सबसे गरीब सांसद
दूसरी तरफ मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज सबसे गरीब सांसद हैं. प्रिया सरोज महज 25 साल की उम्र में पहली बार चुनाव लड़कर सांसद बनी है. वो वर्तमान सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. उनके पास सिर्फ 11 लाख रुपये की संपत्ति है. हलफनामें में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रिया सरोज के पास 75 हजार रुपये नगद, जबकि 11 लाख रुपये 10.18 लाख रुपये बैंक में जमा है. इसके अलावा उनके पास 32 हजार रुपये का सोना है.
NDA या INDIA किसके साथ जायेंगे चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'जहां जरूरत होगी...'