UP Politics: असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों का सपा नेता मनोज पांडे ने दिया करारा जवाब, कहा- 'बीजेपी की बी टीम'
Asaduddin Owaisi News: सपा नेता मनोज पांडेय ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जबरदस्त हमला किया है. सपा नेता कहा कि कुछ लोग ए टीम और बी टीम बनकर काम कर रहे हैं.
UP Politics: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर अब सपा के वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय (Manoj Pandey) ने पलटवार किया है. सपा नेता ने ओवैसी का नाम लिए बिना कहा कि देश में सब लोग जानते हैं कि इन दिनों कुछ लोग 'ए' टीम और कुछ लोग 'बी' टीम बनकर काम कर रहे हैं, लेकिन अब इससे काम नहीं चलेगा. सपा नेता ने कहा कि आज देश का नौजवान निराश है, सपा जनता की लड़ाई लड़ रही है.
सपा नेता मनोज पांडे से जब ये सवाल किया गया है कि असदुद्दीन ओवैसी का आरोप है कि अखिलेश यादव मुस्लिमों को गुमराह कर रहे हैं. मुस्लिमों ने विधानसभा में सपा के एकतरफा वोट किया, लेकिन वो रीयल हिन्दुत्व को बचाने की बात कर रहे हैं. इसके जवाब में सपा नेता ने कहा कि 'ये देश जानता है कुछ लोग ए टीम में काम कर रहे हैं कुछ लोग बी टीम में काम कर रहे हैं, कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना. इससे काम नहीं चलेगा, देश आज महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी से जूझ रहा है. इन मुद्दों से गुजर रहा है हमारे तमाम नौजवान भाईयों से पूछिए जो बड़ी मेहनत से यहां तक आया और आज वो निराश है.
सपा नेता ने औवैसी पर किया पलटवार
सपा नेता ने कहा कि देश की 135 करोड़ की जनता ये देख रही है कि आज समस्याएं क्या है और लोग क्या बोल रहे हैं. जब देश के विपक्ष को एकजुट होना चाहिए, तब ऐसे लोग देश के उस बड़े नेता को जिसके परिवार ने सदैव देश के गरीब, किसान और मजबूरों की लड़ाई लड़ी. ऐसी बातों का करने का अर्थ देश की जनता बहुत अच्छी तरह से जानती है. सपा ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी है.
इन दिनों यूपी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सपा महंगाई और मणिपुर जैसे मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरने को कोई मौका नहीं छोड़ रही है. सपा नेता ने कहा कि मणिपुर की घटना से पूरा भारत शर्मसार हुआ है. जो घटना हमने देखी क्या इसी देश को आजाद कराने के लिए हमारे लोगों ने अपनी जानें दी हैं. फांसी पर चढ़े हैं. उन्होंने कभी ये कल्पना नहीं की होगी, किस देश में कभी ऐसी स्थिति आएगी.