Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन 16 सीटों के लिए बीजेपी जल्द करेगी कैंडिडेट्स का एलान, जल्द आ सकती है लिस्ट
UP Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव से पहले सियासी दलों की नजर उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर नजर है. सपा ने बीते दिनों 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सबकों चौंका दिया था.
UP Lok Sabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसा माना जाता है कि केंद्र की सत्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है. यही वजह है कि सभी प्रमुख सियासी दलों की नजर उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर हैं. बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सबको चौंका दिया. भारतीय जनता पार्टी ने भी इसी महीने 16 सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है. हालांकि यह 16 सीट वह नहीं हैं, जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. यह 16 सीट वह हैं जिन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय जनता पार्टी जिन 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है, उन सीटों पर साल 2019 लोकसभा चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था. यह सीट है बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रायबरेली, अमरोहा, घोसी, नगीना, लालगंज, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मैनपुरी, सहारनपुर, श्रावस्ती, आजमगढ़ और रामपुर हैं. साल 2019 लोकसभा चुनाव में दो सांसद जीतकर दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन इन दो सांसदों ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी चुनावी रण में उतरे और उसमें जीत हासिल कर विधानसभा की सदस्यता ली.
बीजेपी 16 सीटों पर जल्द एलान करेगी प्रत्याशी
इसके बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने दोनों सीटों पर जीत हासिल किया था, हालांकि बीजेपी आगामी लोकसभा के मद्देनजर इन सीटों को भी कमजोर सीटों में गिनती है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी इन 16 लोकसभा सीटों पर इसी महीने प्रत्याशियों के नाम जारी कर देगी.
बीजेपी आलाकमान को जिताऊ प्रत्याशी की तलाश
भारतीय जनता पार्टी का संगठन इन सीटों पर सबसे मुफीद प्रत्याशी खोजने की जुगत में लग गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह प्रत्याशी पार्टी के अंदर के कार्यकर्ता तो हो ही सकते हैं, इसके अलावा पार्टी बाहरी जिताऊ प्रत्याशियों पर भी डोरे डालने में कोई कोर कसन नहीं छोड़ना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश से लेकर के राष्ट्रीय संगठन इन सभी 16 सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी चाहता है. प्रदेश की ज्वाइनिंग कमेटी को इस बात की जिम्मेदारी दी गई है कि वह पूरे प्रदेश में जिताऊ प्रत्याशी ढूंढे. जिताऊ प्रत्याशी अगर किसी और राजनीतिक दल के साथ है, तो उनको अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया जाए.
रिपोर्ट-विवेक राय 'लकी'
ये भी पढ़ें:
Lal Krishan Advani को मिला Bharat Ratna तो सीएम योगी ने इस अंदाज में दी बधाई, जानें- क्या कहा?