Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में अंतिम तीन चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने राजा भैया और धनंजय सिंह से भी बात की है. इन दोनों ही नेताओं से बीजेपी की बात बन चुकी है. अब यह दोनों ही नेता पूर्वांचल में बीजेपी के अभियान को धार देंगे. लेकिन सवाल उठ रहा है कि बीजेपी के लिए धनंजय सिंह और राजा भैया क्यों जरूरी हैं?
दरअसल, धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी पहले बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं. लेकिन उनके नामांकन के बाद बीएसपी ने अपना उम्मीदवार बदला और मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को टिकट दे दिया. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के साथ अब धनंजय सिंह की बात बन चुकी है और चुनाव के दौरान वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी के लिए खड़े रहेंगे.
मुलाकात के बाद बनी बात
हालांकि स्थानीय जानकारी बताते हैं कि श्रीकला रेड्डी के पीछे हटने से बीजेपी को सीधा फायदा होते नजर आ रहा है. वहीं सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद दोनों ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है, जिससे पूर्वांचल में बीजेपी को फायदा होने की उम्मीद है.
इस लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से ठाकुर और राजपूत नाराज बताए जा रहे हैं. इस समाज ने कई जगहों पर बीजेपी के खिलाफ महापंचायत की. महापंचायत के दौरान बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने की अपील की गई. लेकिन बाद में बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. अब इसी कोशिश का हिस्सा इन दोनों दिग्गज नेताओं से बीजेपी की बातचीत को माना जा रहा है.
UP Politics: 'BJP ने Google पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया'- अखिलेश यादव
समर्थन क्यों जरूरी?
अब अगले तीन चरण के दौरान कुछ अवध की सीटों के अलावा पूर्वांचल की सभी सीटों पर चुनाव होने वाला है. इन इलाकों में बीजेपी का प्रदर्शन बीते विधानसभा चुनाव के दौरान अच्छा नहीं रहा था. लेकिन अब इन दोनों ही नेताओं के प्रभाव को देखते हुए बीजेपी के समर्थन में आना अहम माना जा रहा है. दोनों क्षत्रिय नेताओं के साथ आने से बीजेपी को फायदा होने की संभावना है.
राजा भैया के साथ आने से प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर बीजेपी को सीधा फायदा होने की संभावना है. इन दोनों ही सीटों पर राजा भैया की पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जबकि इस इलाके में उनका काफी प्रभाव है. इन दोनों ही सीटों पर अभी चुनाव नहीं हुआ है, ऐसे में राया भैया के साथ आने से बीजेपी को फायदा हो सकता है.