UP Politics: मायावती को बड़ा झटका! BJP में शामिल हो सकती हैं BSP सांसद, पार्टी में बगावत तेज
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लग सकता है. लालगंज से बसपा सांसद जल्द बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.
![UP Politics: मायावती को बड़ा झटका! BJP में शामिल हो सकती हैं BSP सांसद, पार्टी में बगावत तेज lok sabha electionn 2024 BSP Chief Mayawati MP Sangeeta Azad may join BJP UP Politics: मायावती को बड़ा झटका! BJP में शामिल हो सकती हैं BSP सांसद, पार्टी में बगावत तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/1da9c28c988c654d9f67ad386b011bd41707533982914899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चु्नाव में अकेले उतरने का एलान कर चुकी बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका लग सकता है. पार्टी के अंदर बग़ावत तेज़ हो गई है. दानिश अली के बाद अब यूपी की लालगंज लोकसभा सीट से सांसद संगीता आजाद पार्टी को छोड़ सकती है और जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक़ वो इसी महीने बीजेपी ज्वाइन कर सकती है.
चुनाव से पहले संगीता आज़ाद का बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होना लगभग तय हो गया है. बस इसका एलान होना बाक़ी है. वो इसी महीने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगी. केंद्रीय नेतृत्व की ओर उन्हें हरी झंडी मिल गई है. अब बस सही समय का इंतज़ार है. संगीता आज़ाद के बीजेपी में शामिल होने से आज़मगढ़ और पूर्वांचल की राजनीति पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है.
बीजेपी में शामिल होंगी बसपा सांसद संगीता आज़ाद
संगीता आज़ाद का बीजेपी में जाना बसपा के लिए बड़ा झटका होगा. इसकी वजह ये है कि उनके ससुर गांधी आज़ाद बसपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वो पूर्वांचल के बड़े दलित नेता माने जाते थे. यहाँ के लोगों में उनके प्रति आस्था रही है. उन्होंने बसपा में रहकर कई बड़े पदों पर काम किया था. वो बसपा के राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. संगीता आज़ाद के पति अरिमर्दन आज़ाद भी लालगंज से बसपा के विधायक रह चुके हैं. उनकी सास मीरा आज़ाद दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं.
संगीता आज़ाद ने पिछले दिनों संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात की थी. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. जिसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की ख़बरों ने ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया था. हालांकि इस मुलाक़ात को उन्होंने औपचारिक मुलाक़ात बताया था. वो कई बार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ भी कर चुकी हैं. यही नहीं पिछले काफ़ी समय से वो बसपा के कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आ रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)