2 दिन में खत्म हो जाएगा अमेठी और रायबरेली का सस्पेंस, कांग्रेस को मजबूरी में लेना होगा फैसला
Lok Sabha Elections 2024: यूपी की रायबरेली और अमेठी सीट पर चौथे चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है. ऐसे में कांग्रेस को दो दिन में फैसला लेना होगा.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है. राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? क्या प्रियंका गांधी परिवार की रायबरेली लोकसभा सीट सँभालेंगी? या इस बार गांधी परिवार से अलग इन सीटों पर नया चेहरा देखने को मिल सकता है. 'हां' या 'ना' के बीच दो दिन में सारा सस्पेंस खत्म हो सकता है. नामांकन की अंतिम तारीख को देखते हुए मजबूरी में ही सही कांग्रेस को जल्द इस पर फैसला लेना होगा.
रायबरेली और अमेठी सीट पर चौथे चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है, इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है. ऐसे में कांग्रेस को अगले दो दिनों के भीतर इस सीट से उम्मीदवारों के नाम घोषित करने होगे. पिछले कई दिनों से इन सीटों पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों ही इन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. राहुल पहले ही वायनाड से चुनाव मैदान में हैं वहीं प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी वो सिर्फ चुनाव प्रचार करेंगी.
अमेठी-रायबरेली को लेकर असंमजस होगा खत्म!
अमेठी लोकसभा सीट पर भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक बार फिर से टिकट दिया है. 29 अप्रैल को स्मृति ईरानी ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो निकाला, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. हालांकि भाजपा ने भी रायबरेली सीट से अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बीजेपी भी कांग्रेस के कदम पर नजर बनाए है.
पिछले दिनों कांग्रेस सीईसी की बैठक में प्रदेश कमेटी के सदस्यों ने शीर्ष नेतृत्व के सामने इस बात का आग्रह किया था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चुनाव में उतरना चाहिए, लेकिन पार्टी की ओर से अब तक इस पर फैसला नहीं हो पाया है. कांग्रेस कार्यकर्ता मानते हैं कि राहुल गांधी को अमेठी में फिर से चुनाव लड़ना चाहिए और सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद प्रियंका गांधी को परिवार की विरासत संभालनी चाहिए.
राहुल गांधी साल 2004 से 2019 तक अमेठी लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. हालांकि पिछली बार 2019 में भाजपा से स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया था. स्मृति ईरानी लगातार अमेठी से पूरे दमख़म के साथ से चुनाव प्रचार कर रही है और राहुल गांधी पर लगातार हमले कर रही हैं. लेकिन, अब इन सीटों पर नामांकन की उलटी गिनती शुरू हो गई है. दो दिन में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.