Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम सातवें चरण की ओर बढ़ गया है. सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों के लिए मतदान होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी और सीएम योगी के गृहक्षेत्र गोरखपुर समेत वो सीटें शामिल हैं जिन पर एनडीए के सहयोगियों का प्रभाव हैं. ऐसे में इस चरण उनकी सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी कि वे इस क्षेत्र में कितना असर दिखा पाते हैं. 


पूर्वांचल की ये सीटें पिछड़ी जातियों के समीकरणों से बंटी हुई है. यहां के जातीय समीकरण को साधने के लिए बीजेपी का अपना दल एस, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निषाद पार्टी से गठबंधन हैं. इस चरण में ही इन नेताओं की असल परीक्षा होगी. 


सातवें चरण में सहयोगियों की परीक्षा
बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी अपना दल सोनेलाल का 2014 से बीजेपी के साथ गठबंधन हैं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस बार भी मिर्जापुर सीट से चुनाव लड़ रही है. लेकिन, इस बार उनकी लड़ाई थोड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है. सपा ने यहां भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद को टिकट दिया है. वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन पल्लवी पटेल ने भी AIMIM के साथ गठबंधन कर अपना दल कमेरावादी का प्रत्याशी उतार दिया है. 


इधर कुंडा से विधायक राजा भैया की भी अनुप्रिया पटेल से नाराजगी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह अनुप्रिया का वो बयान बना जिसमें उन्होंने कहा था कि अब राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता. राजा भैया के समर्थक भी इस सीट पर सपा के साथ दिख रहे हैं. मिर्जापुर के अलावा रॉबर्ट्सगंज सीट भी अपना दल एस के खाते में हैं. जहां से रिंकी कोल मैदान में है. सपा ने इस सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उतारकर चुनौतियां बढ़ा दी है. 


राजभर दिखा पाएंगे अपना दम
सातवें चरण में योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की परीक्षा हैं. जहां घोसी सीट से उनके बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर राजभर के साथ सपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को भी अपना दम दिखाना होगा. जिन्हें उपचुनाव में हार के बावजूद यूपी सरकार में मंत्री पद दिया गया है. सपा की ओर से राजीव राय मैदान में है. बसपा ने बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया है. पिछली बार 2019 में यहां बसपा के अतुल प्रधान ने जीत दर्ज की थी.


संतकबीर नगर सीट पर भी सातवें चरण में ही वोटिंग होनी है. इस सीट पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद चुनाव मैदान में हैं. वो बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर निषाद समाज के मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद हैं. ऐसे में संजय निषाद पर निषाद वोटों को एकजुट कर एनडीए के पक्ष में वोट कराने की जिम्मेदारी होगी. यहां सपा ने भी पप्पू निषाद को टिकट दिया है.


यूपी में मुस्लिमों की इन जातियों को मिलता है रिजर्वेशन, यहां देखें लिस्ट