UP Politics: सपा के इस फैसले की वजह से कांग्रेस से नाराज हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम? बीजेपी से इसलिए बढ़ रही करीबी!
59 साल के प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पिछले दिनों मुलाकात की और कल्कि धाम कार्यक्रम के लिए इनको आमंत्रित किया.
![UP Politics: सपा के इस फैसले की वजह से कांग्रेस से नाराज हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम? बीजेपी से इसलिए बढ़ रही करीबी! lok sabha elections 2024 Acharya Pramod Krishnam angry with Congress because of this decision of samajawadi party ann UP Politics: सपा के इस फैसले की वजह से कांग्रेस से नाराज हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम? बीजेपी से इसलिए बढ़ रही करीबी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/c724fb897e81adce7a0a5ac735b8fb261707212489661369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections in UP: साल 2014 और साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रमोद कृष्णम की 2024 की चुनावी रणनीति पर कयास लगने शुरू हो गए हैं, कि आखिर अब प्रमोद कृष्णम क्या करेंगे. प्रमोद कृष्णम साल 2014 में कांग्रेस पार्टी की तरफ से संभल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं तो वहीं साल 2019 में कांग्रेस पार्टी की तरफ से लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी ने संभल की सीट को सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को दे दी है तो वहीं लखनऊ की भी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी ने अपने सिटिंग विधायक रविदास मेहरोत्रा को यहां से प्रत्याशी बनाया है . इन सब के बीच अब प्रमोद कृष्णम अब चुनाव कहां से लड़ेंगे इस पर अटकलें शुरू हो गईं हैं. वहीं प्रमोद कृष्णम के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है.
59 साल के प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पिछले दिनों मुलाकात की और कल्कि धाम कार्यक्रम के लिए इनको आमंत्रित किया. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं की तारीफ भी की. हालांकि प्रमोद कृष्ण ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात को सिर्फ कल्कि धाम में होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रित करना मात्र बताते हुए कहा कि इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं है .
पर जिस तरीके से अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा शामिल न होने पर प्रमोद कृष्णम लगातार कांग्रेस को इस बात के लिए गलत ठहरा रहे हैं उससे राजनीतिक गलियारों में इस बात की हलचल है की क्या प्रमोद कृष्णम किसी नई राजनीतिक राह पर जाने वाले हैं.
कांग्रेस पर उठाए थे सवाल
कांग्रेस पार्टी द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ना जाने पर प्रमोद कृष्णम ने सवाल खड़ी किए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी को यह गलती सुधारनी चाहिए क्योंकि प्रभु श्री राम सभी के हैं. इसके बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी प्रमोद कृष्णम ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस यात्रा को देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी 2024 के लिए नहीं बल्कि 2029 के लिए तैयारी कर रही है.
सपा का ये फैसला नाराजगी की वजह?
प्रमोद कृष्णम पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी में उत्तर प्रदेश एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य रहे और साथ ही जब प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की इंचार्ज थी तो अलग अलग विषयों पर प्रियंका गांधी भी प्रमोद कृष्णम से रायशुमारी करती थी . लेकिन जब से पिछले दिनों इंडिया गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने संभल और लखनऊ की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
उसके बाद से प्रमोद कृष्णम खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं . पीएम मोदी की लगातार तारीफ और कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणियों से राजनीतिक गलियारों में उनके किसी और नए फैसले का भी लोग अनुमान लगा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)