(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 'अगर प्रियंका गांधी यूपी प्रभारी पद से हटतीं हैं तो देश में मजबूत होगी कांग्रेस'
Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की भूमिका पर भी बयान दिया और कहा कि वो संत की भूमिका में हैं, उन्होंने अध्यक्ष पद ठुकराया है.
UP News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि प्रियंका गांधी ने अभी तक फैसला नहीं लिया है, अगर वे यूपी प्रभारी पद से हटती हैं तो देश में कांग्रेस को मजबूत करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पीएम पद का चेहरा बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वे चेहरा बनती हैं तो पीएम मोदी को हम हरा पाएंगे.
इसके अलावा राहुल गांधी की भूमिका पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वो संत की भूमिका में हैं, उन्होंने कांग्रेस का अध्यक्ष पद ठुकराया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाएंगे. इस दौरान विपक्षी एकता पर भी उन्होंने बयान दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी एकता हो रही है. यूपी में अखिलेश यादव साथ आएंगे. प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी में से एक को चुनना होगा. अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी के साथ नहीं आए तो जाहिर सी बात है कि वे मोदी के साथ हैं.
'2024 में चुनाव नहीं महाभारत होगा'
गौरतलब है कि इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रियंका गांधी को लेकर बयान दे चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही कहा था कि प्रियंका गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकती हैं. उन्होंने कहा था कि मेरी राय में प्रियंका गांधी का चेहरा है जो नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकती हैं. अगर प्रियंका गांधी को चेहरा बनाया जाएगा तो 2024 में चुनाव नहीं महाभारत होगा. नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए बड़ा चेहरा चाहिए.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी के पूर्व DGP और MP का मुख्तार अंसारी को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- सपा अपराधी-आतंकी को...'