Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अब ज्यादा वक्त नहीं है लेकिन बीजेपी के खिलाफ खड़ी की गई इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में दरार दिख रही है. दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एकबार फिर एनडीए से जुड़ सकते हैं जिसके खिलाफ खुद उन्होंने इंडिया गठबंधन तैयार करने की अगुवाई की थी. दूसरी तरफ बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ सीट शेयर नहीं करना चाहती तो पंजाब में आप भी अड़ी हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान आया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता नहीं बची है.
आचार्य प्रमोद ने कहा, ''दलों को मिलाने की बात हो रही थी, लेकिन दिल नहीं मिले. नीतीश की विश्वसनीयता बची नहीं है. ये बात लोग सोच भी रहे थे कि नीतीश कुछ भी कर सकते हैं, .'' उधर, ममता बनर्जी को लेकर प्रमोद ने कहा, ''बंगाल में ममता जी ने कह दिया कि हम अकेले लड़ना चाहती है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम अकेले लड़ेंगे. यूपी में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस को खत्म करने की फिराक में हैं. इंडिया गठबंधन जिन उम्मीदों के साथ बना था उसपर संकट मंडराता दिख रहा है.''
आचार्य प्रमोद का तंज, नीतीश बड़े मौसम वैज्ञानिक
प्रमोद ने आगे कहा, ''वहां (बिहार) जो भी स्थितियां बनी है, वह नीतीश जी की पाला बदलने की सियासत है. नीतीश जी की विश्वसनीयता बची नहीं है जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं. उनके फैसले और हरकतें ऐसी हैं जिससे ऐसा लगता है कि इंडिया गठबंधन पर संकट मंडरा रहा है. कांग्रेस को पूरे देश में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना चाहिए और बैसाखियों का सहारा छोड़ना होगा. नीतीश बड़े मौसम वैज्ञानिक हैं. बारिश कब होगी उन्हें खूब पता है.'' नीतीश कुमार की पार्टी एनडीए में शामिल हो सकती है. इसके लिए केवल औपचारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. 28 जनवरी को जेडीयू की विधायक दल की बैठक होने वाली है.
ये भी पढ़ें- बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?