Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से लोकसभा चुनाव की कांग्रेस ने तेज की तैयारी, अजय राय ने प्रत्याशी के नाम का किया एलान!
UP Politics: यूपी की अमेठी लोकसभा सीट को लेकर चर्चा तेज है. इस सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
![Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से लोकसभा चुनाव की कांग्रेस ने तेज की तैयारी, अजय राय ने प्रत्याशी के नाम का किया एलान! Lok Sabha Elections 2024 Ajay Rai said Rahul Gandhi will contest from Amethi seat Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से लोकसभा चुनाव की कांग्रेस ने तेज की तैयारी, अजय राय ने प्रत्याशी के नाम का किया एलान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/ba42fa99859a214a1223c06d81e9c0b81700643002007432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज है. कहते हैं कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है. क्योंकि लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें (80) उत्तर प्रदेश से हैं. ऐसे में सभी मुख्य पार्टियों का फोकस भी यूपी पर रहता है. कुछ ऐसा ही इस बार भी हो रहा है. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, किस सीट पर किसकी दावेदारी सबसे मजबूत है, इन सब चीजों को लेकर पार्टियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस में भी अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है.
इसी बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने फिर दोहराया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपने पिछले अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पीढ़ियों से अमेठी के लोगों के लिए बहुत मेहनत करता रहा है और राहुल गांधी निश्चित रूप से 2024 के चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
अमेठी में 2019 के चुनाव में मिली थी हार
2019 के संसदीय चुनाव में कांग्रेस को यहां शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी अमेठी सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी से 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे. हालांकि, वह केरल की वायनाड सीट 4.31 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीते थे और पहली बार दक्षिण भारत से गहरा नाता जोड़ लिया था. यह दूसरी बार है, जब अजय राय ने राहुल गांधी के अपने पुराने गढ़ अमेठी लौटने की संभावना जताई है. इससे पहले अगस्त में उन्होंने लखनऊ में ऐसा ही बयान दिया था.
राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और अन्य लोगों के साथ अजय राय ने राम मंदिर के उद्घाटन को एक राजनीतिक कार्यक्रम में बदलकर इसे भुनाने की कोशिश के लिए केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''राम मंदिर का निर्माण आस्था का विषय है, न कि इसे कोई बड़ा आयोजन बना दिया जाए. यदि राम के प्रति आस्था हो तो एक दीपक और एक फूल भी पर्याप्त है. चुनावी वर्ष में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बीजेपी यह सब कर रही है. राम सबके हैं, सिर्फ भाजपा के नहीं."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)