Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग बूथ लूटने की तैयारी कर रही है. मैं आपसे कह रहा हूं कि बीजेपी के लोग बूथ लूटने की तैयारी कर रहे हैं. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यूपी के सैफई में परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पत्नी डिंपल और बेटी अदिति यादव भी मौजूद थी. अखिलेश यादव ने वोटिंग के बाद पत्रकारों से बात की और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव का ये वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने शेयर किया है, जिसमें सपा अध्यक्ष कहते दिख रहे हैं कि ये लोग (भाजपा) तब भी बुरा हारे थे, ये अब भी बूथ लूटने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया को कहा कि आप लोग भी चार-पांच बजे के बाद मैनपुरी पहुंच जाना, बीजेपी के लोग बूथ लूटने की तैयारी कर रहे हैं. 



इससे पहले सपा अध्यक्ष ने प्रशासन पर वोटरों के साथ बदसलूकी और उनके साथ गाली गलौज का आरोप लगाया था. अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा. कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं. 


अखिलेश ने कहा, अगर पोलिंग स्टेशन में आप लोगों के साथ गाली-गलौज करोगे तो ये कहां का व्यवहार है. लोगों को चेक करने की अनुमति अंदर है. आप बाहर खड़े होकर नहीं चेक कर सकते हो कि आप वोट डालकर आए हो या नहीं डालकर आए हो. मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा वोट डाले और ज़्यादा वोट डालकर इस सरकार को हटाएं. 


Greater Noida News: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी से मिला महिला का शव, लोगों ने बताया रात को क्या हुआ था?