UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शनिवार (4 मई) को फिरोजाबाद के मक्खनपुर में सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सपा नेता और उनके चाचा शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव भी मंच पर मौजूद रहे. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया और बीजेपी को आड़े हाथ लिया.
फिरोजाबाद में चुनावी मंच से शिवपाल यादव ने कहा भाई से भाई को लड़ाने का काम बीजेपी करती है. शिवपाल यादव ने कहा कि 7 तारीख को ऐसा वोट का इंजेक्शन लगाना जिसकी गूंज दिल्ली तक जरूर पहुंचे. वहीं इस जनसभा में भीड़ को देख अखिलेश गदगद हो गए उन्होंने अक्षय को जिताने के लिए अपील की. वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 10 साल की सरकार 7 उपलब्धियां नहीं गिना पाई. उद्योगपतियों के 16 करोड़ लाख माफ हुए लेकिन किसानों को कोई माफी नहीं मिली.
अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा. नौजवान परेशान है नौकरी नहीं है पेपर लीक हो जाते हैं. अग्निवीर से सैनिकों की नौकरी पहले जैसे नहीं रहेगी,वैक्सीन इन लोगों ने ऐसी लगा दी की अब लोगों के जान पर खतरा हो गया है. अखिलेश ने कहा "ये जो उत्साह दिखाई दे रहा है इस बार ये अक्षय यादव को जिताने जा रहा है, बल्कि रिकॉर्ड वोट से जिताने जा रहा है. पहले दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी बहुत पीछे छूट गई है."
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि "बीजेपी के लीडर आते हैं वो केवल 400 पार की बता करते हैं वो यह नहीं कहते कि बड़े पैमाने पर लड़की- लड़के बेरोजगार हैं, उनको हम रोजगार देगें." वहीं इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा "भारतीय जनता पार्टी ना नौजवानों की है, ना किसानों की है. ये केवल पूंजीपतियों की पार्टी है और उनकी मदद करती है."
देश में सुहागनगरी के नाम से मशहूर पश्चिमी उप्र की फिरोजाबाद सीट है पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. इस सीट पर सपा ने अक्षय यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट पर बीजेपी ने विश्वदीप सिंह और बसपा ने चौधरी बशीर को चुनावी मैदान में उतारा है.
'कुछ लोगों को खाना भी हजम नहीं होता', अभय सिंह के नाम पर धनंजय सिंह ने क्या कुछ कहा?