UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बदायूं से सपा उम्मीदवार आदित्य यादव के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "पहले, दूसरे चरण में ही भाजपा के पैर उखड़ गए हैं, उनकी भाषा बदल गई."
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनावी मंच से कहा कि "ये संघर्ष वाला परिवार है, हम सबका परिवार एक ही है PDA परिवार. बदायूं में अखिलेश यादव ने कहा "हम बीजेपी के लोगों को कहना चाहते हैं जिस दिन हमारे किसान को एमएसपी और उसके अधिकार मिल गए, उसी दिन हमारा भारत विकसित भारत और विश्व गुरु बन जाएगा."
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा "पहले कह रहे थे 400 पार,अब हार रहे हैं 400 हार, उनके भाषणों में हार का रुझान आने लगा है. यह सदन में आरोप लगा रहे थे कि 46 में 56 एसडीएम यादव हो गए, हमने कहा मुख्यमंत्री जी वह सूची कहां है? उस दिन से आज तक बताओ क्या सूची जारी की?" वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान और हमारी आपकी जान के पीछे पड़े हुए हैं. एक तो ये संविधान बदलना चाहते हैं और दूसरा वो कोविड वाली बात आपके सामने आ गई होगी."
बता दें कि सपा ने बदायूं सीट से पहले सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को टिकट दिया था. इसके बाद पार्टी ने इस सीट पर उम्मीदवार बदलते हुए शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्गविजय सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. बदांयू सीट पर तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होगा.