UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के संभल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के लिए वोट मांगते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा नौजवानों का भविष्य बीजेपी ने अंधकार में डाल दिया है, न नौकरी दी न रोजगार दिया. संभल की चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा "मैं संभल के लोगों से अपील करना चाहता हूं, जहां सबसे ज्यादा हार वाली सीटें जिसपर बीजेपी हारेगी उनका नाम आए, तो वहां संभल का नाम भी आना चाहिए."


संभल में अखिलेश यादव ने कहा "पहले चरण में जो पश्चिम से हवा चली है उसने भारतीय जनता पार्टी को पलटने का काम किया, दूसरे चरण में भी यही दिखाई दिया, लोग भारतीय जनता पार्टी को पसंद नहीं कर रहे हैं, अब तीसरे चरण में आप लोगों की बारी है. ये जो बीजेपी वाले घूम भी रहे हैं, पहले इन्होंने 400 पार का नारा दिया और दूसरा चरण हुआ तो ये 400 का नारा भूल गए. जनता 400 पार नहीं इस बार जनता 400 सीटें हराने जा रही है."


किसान इनको वोट देने नहीं जा रहा- अखिलेश यादव


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "यह सरकार वाले प्रशासन के माध्यम से भूसे के लिए दबाव बना रहे हैं, इस बार किसान इनको वोट देने नहीं जा रहा है इस बार किसान और गरीब गांव के रहने वाले लोग बीजेपी का सफाया करने जा रहे है. भाजपा सरकार ने न केवल किसानों को धोखा दिया है, लगातार महंगाई बढ़ा दी, डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया, हमारा किसान परेशान हो गया."


Arvinder Singh Lovely Resigns: अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम बोले- 'ये बड़ा दुर्भाग्य है कि...'