Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने की पल्लवी पटेल की तारीफ, बताया- 2024 को लेकर क्या होगी रणनीति
UP Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल की तारीफ की और कहा कि आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी का पूरा सम्मान होगा.
Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) को 2024 में पूरा सम्मान देने का भरोसा दिलाया है. इसके साथ ही कहा कि पिछली बार थोड़ी कंजूसी जरूर हो गई थी, लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा.
दरअसल अखिलेश यादव ने ये बात लखनऊ में अपना दल कमेरावादी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. इस दौरान यहां पर पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल भी मंच पर मौजूद थीं. अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही आपकी पार्टी का एक विधायक हो, लेकिन उसने सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री को हराया है.
अखिलेश यादव ने किया ये दावा
अखिलेश यादव ने कहा कि आपका एक विधायक है, लेकिन आपके विधायक ने किसे हराया है ये आप जानते हो. उस सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री (डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य) को हराया है. ये बड़ी बात है. उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और सोनेलाल पटेल एक साथ मिलकर काम करते थे. दोनों का लक्ष्य एक है, दोनों मिलकर एक ही साथ आगे जाना चाहते थे.
उन्होंने कहा कि दोनों ने समाज के सबसे शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब जो आजादी के बाद बहुत अभाव पर जी रहे हैं उन्हें जगाने का काम किया था. आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो कितनी बड़ी जिम्मेदारी हमें देकर गए हैं. ये हमारी और आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आने वाली पीढ़ी को हम और बड़े स्तर पर ताकत देकर जाएं.
'पिछली बार कंजूसी रह गई थी'
अखिलेश यादव ने कहा कि चाहे राजनीतिक रूप से सम्मान देने की बात हो, ये दल जो सत्ता में है वो कभी नहीं दे सकता. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, आने वाले समय में जो 2024 की लड़ाई है, हम और आप साथ मिलकर लड़ेंगे. जिस भरोसे के साथ आप हमारे साथ आएं हैं हम भी आपका पूरा-पूरा सम्मान करेंगे. पिछली बार थोड़ी कंजूसी रह गई हमारी तरफ से लेकिन मैं अपना दल कमेरावादी पार्टी को कहना चाहता हूं कि आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा.