Lok Sabha Elections 2024: कन्नौज से नामांकन के बाद बोले अखिलेश यादव- हम हर बॉल पर छक्का मारेंगे
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के भारत-पाकिस्तान मैच वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, कि सुब्रत पाठक न बॉल फेंक पायेगें.. ना बैट उठा पायेगें.
![Lok Sabha Elections 2024: कन्नौज से नामांकन के बाद बोले अखिलेश यादव- हम हर बॉल पर छक्का मारेंगे Lok Sabha Elections 2024 Akhilesh yadav press conference After nomination from kannauj Lok Sabha Elections 2024: कन्नौज से नामांकन के बाद बोले अखिलेश यादव- हम हर बॉल पर छक्का मारेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/cddd3ea317e711b2b99bb21728e885f91713442633079487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से आज अपना पर्चा दाखिल किया, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहां कि स्थानीय नेताओं की भावना थी कि सपा की ओर से मुझे चुनाव लड़ाया जाए. मुझे उम्मीद है कि यहां की जनता का मुझे फिर से आशीर्वाद मिलेगा.
अखिलेश यादव ने कहा, "मैं अभी नामांकन करके आ रहा हूं, कन्नौज के सभी कार्यकर्ता और नेताओं की भावना थी कि समाजवादी पार्टी की ओर से मुझे चुनाव लड़ाया जाए. मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं.. यहां के अपने कार्यकर्ता साथी जिन्होंने मुझे इस बात के लिए कहा कि आपको कन्नौज में दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि यहां की जनता का फिर आशीर्वाद मिलेगा.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि कन्नौज का चुनाव नकारात्मक राजनीति को खत्म करेगा. बीजेपी ने देश के विकास को रोक दिया है, बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के भारत-पाकिस्तान मैच वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, कि सुब्रत पाठक न बॉल फेंक पायेगें.. ना बैट उठा पायेगें. हम समाजवादी है 6 के 6 बॉल पर छक्का मारेंगे. ये लोग हिन्दुस्तान पाकिस्तान की बात करते है बेरोजगारी की बात क्यों नहीं करते हैं. इन्हे क्लीन बोल्ड कर देना है.
राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
सपा अध्यक्ष से जब राहुल गांधी को लेकर सवाल किया गया कि आप तो कन्नौज से आ गए हैं अब आपके दोस्त (राहुल गांधी) भी अमेठी से आने वाले हैं. इस पर अखिलेश ने कहा कि अब तो सब आएंगे, अब तो महफिल यूपी में ही सजेगी. आप ही देखिए कि बीजेपी वालों की भाषा क्या है, ये भाषा इसलिए है क्योंकि इन्होंने अपने कारोबारियों की मदद की.
जब से इलेक्टोरल बॉन्ड की बात सामने आई है बीजेपी का बैंड बज गया है. इन्होंने कारोबारियों की मदद की वो ज्यादा मुनाफा कमाने दे रहे हैं. जो ज्यादा मुनाफा कमाएंगे जो कारोबारियों से चंदा वसूलेंगे क्या उससे महंगाई नहीं बढ़ेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)