UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी लोकसभा में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने कहा कि "अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं, मुझे वो समय भी याद है जब अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था."
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि "ये अमेठी की आवाज दिल्ली, लखनऊ तक पंहुचा रही है. यह गठबंधन नहीं है, हम लोग 1 और 1 ग्यारह हो रहे हैं और बीजेपी वाले नौ दो ग्यारह हो जायेंगे. इस बार INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी ने तय किया है, 4 जून के बाद जब सरकार बनेगी अपने किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार दिलाकर के किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे."
यह लोग संविधान बदलना चाहते हैं- अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- "4 चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है, जबसे 4 चरण खत्म हुए हैं भारतीय जनता पार्टी चारो खाने चित्त हो गई है। इनका रथ धंस गया है, फंस गया है और बताओ जो लोग 4 सौ पार नारा दे रहे थे भूल गए कि नहीं. देश की जनता ने तय कर लिया है बीजेपी वालों को 140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे. यह लोग संविधान बदलना चाहते हैं, हमारे आपके हक को बदलना चाहते हैं, अब जनता इनको बदल देगी." वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि- "हम अपने समाजवादी साथियों से अपील करने आए हैं, मैं निवेदन करना चाहता हूं सबसे इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना. भाजपा वाले बूथ लूटे, नोट का झांसा दें, तो भी इनको हराना."
क्या बोले राहुल गांधी
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा-"4 जून को हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जायेगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे और हर महिला के अकाउंट में साल का एक लाख रुपया बैंक अकाउंट में भेजेंगे. अगर वो 22 अरबपति बना सकते हैं तो हम लोग करोड़ों लखपति बन सकते हैं."
अमेठी में 20 मई को मतदान
बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान है. इस सीट पर बीजेपी ने फिर से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने इस सीट से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. अमेठी सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था लेकिन साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी और राहुल गांधी को हराया था.