अमेठी कांग्रेस दफ्तर में हुई तोड़फोड़ पर भड़के केएल शर्मा, कहा- इससे उनका ही नुकसान होगा
Lok Sabha Elections 2024: अमेठी में कांग्रेस दफ़्तर के सामने हुई तोड़फोड़ पर कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा को और नुक़सान होगा.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के अमेठी में देर रात कांग्रेस दफ़्तर पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिसे लेकर मामला गरमा गया है. कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. वहीं अब इस पर अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
कांग्रेस दफ़्तर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी डंडों से हुए हमले को लेकर केएल शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा, 'ये हमारी अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही. यहां लोकतंत्र के बहुत सारे चुनाव हुए हैं. ये हम पहली बार देख रहे हैं..ये कौन लोग आ गए चुनाव लड़ने जो इस तरह की संस्कृति पैदा कर रहे हैं.
कांग्रेस दफ़्तर पर हुए हमले पर बोले केएल शर्मा
उन्होंने कहा, पंद्रह दिन बाद यही कांग्रेस और यही बीजेपी वाले इनके आपस में रिश्ते भी है. विचारधारा के रूप से अलग-अलग हैं लेकिन ये किस तरह का कल्चर पैदा करके जा रहे हैं कि भाईयों को भाइयों से लड़ाकर जा रहे हैं. उनकी विचारधारा के लोग उनके साथ रहें. हमें इससे कोई एतराज नहीं हैं हमारी विचारधारा के लोग हमारे साथ रहे, वोट मांगे.. अपने काम के आधार पर वोट मांगे.
केएल शर्मा ने कहा, हम इस तरह की घटनाओं से डरने वाले नहीं है. मैं असम में भी रहा हूं, वहां की स्थितियां तो और खराब थी. लेकिन अमेठी में ये चलने वाला नहीं है इस तरह की घटना से उनका ही नुकसान होने वाला है.
बता दें कि रविवार की रात को अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के सामने कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और वहां खड़ी कारों के शीशे तोड़ डाले. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा. कांग्रेस ने इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
मेनका गांधी ने अमेठी से राहुल-प्रियंका के चुनाव न लड़ने पर कहा- कुछ नहीं बोलना है मुझे