Lok Sabha Elections 2024: अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार गांधी परिवार के किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे थे लेकिन, कांग्रेस ने केएल शर्मा को टिकट दिया है. इस बार अमेठी से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
गांधी परिवार की जगह इस बार अमेठी से सोनिया और राहुल गांधी के करीबी केएल शर्मा को को टिकट दिया है. ऐसे में क्या कांग्रेसी कार्यकर्ता मायूस हैं इस सवाल पर कांग्रेस कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि इससे उनमें कोई निराशा नहीं है. निश्चित रूप से यहां से कांग्रेस की जीत होगी. केएल शर्मा जी उसी परिवार (गांधी परिवार) के सदस्य की तरह हैं.
केएल शर्मा को लेकर बोले कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस नेता ने कहा, उन्होंने (केएल शर्मा) 30-35 साल गांधी परिवार के लिए इसी अमेठी की धरती को दिया है. पैदल चलकर उन्होंने काम किया है. एक-एक बूथ, एक-एक जन, एक-एक कांग्रेस के साथी आज जो नेता बने हैं. सबके साथ शर्मा जी का पारिवारिक रिश्ता रहा है. सबने अच्छे से काम किया है. आने वाले समय में वो भी गांधी परिवार के सदस्य ही है. अमेठी के लोग उन्हें जानते हैं और निश्चित रूप से उन्हें यहाँ से भारी जीत हासिल होगी.
उन्होंने कहा, गांधी परिवार के नहीं आने से कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है. हर बूथ का कार्यकर्ता केएल शर्मा जी को जानता है. और केएल शर्मा जी उनकों जानते हैं. हरेक कार्यकर्ता के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है. सब लोग उनको मानते हैं. यहां का हर कांग्रेस कार्यकर्ता जन में लोग राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को देखते हैं. पूरा गांधी परिवार आ रहा है फिर हम नामांकन करने जाएंगे.
बता दें, अमेठी लोकसभा सीट को लेकर लंबी चर्चा के बाद कांग्रेस पार्टी ने गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. आज दोपहर में वो अपना नामांकन पत्र भरेंगे. इस दौरान उनके साथ पूरा गांधी परिवार मौजूद रहेगा. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रायबरेली के बाद अमेठी भी पहुंचेंगे और केएल शर्मा के नामांकन में शामिल होंगे.
'वो 52-53 साल की हो गईं लेकिन...' BJP प्रत्याशी दिनेश सिंह का प्रियंका गांधी पर विवादित बयान