भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के नेता इस समय ताबड़तोड़ पूर्वांचल के दौरे पर हैं. पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए इन नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज देश के गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा पदाधिकारीयों की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी आज वाराणसी पहुंचे, जहां वाराणसी एयरपोर्ट से वह चुनावी प्रचार के लिए अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए.


गाजीपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव 


आज सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. जहां से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री गाजीपुर और बलिया के लिए रवाना हुए. चुनावी प्रचार प्रसार के बाद वह पुनः वाराणसी एयरपोर्ट लौटे जहां से उनके विमान ने सीधा मध्य प्रदेश के लिए उड़ान भरी. इसके अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आज वाराणसी पहुंचे, जहां उनका विमान जौनपुर से वाराणसी के लिए उड़ान भरा था और यहां से सीधे  कुशीनगर पहुंचे. आज सीधे तौर पर वाराणसी का एयरपोर्ट भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को लेकर काफी व्यस्त रहा.


21 मई को वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी


वाराणसी सहित पूर्वांचल की सीटों पर छठवें चरण और सातवें चरण में वोटिंग होगी. इसको लेकर नेताओं का चुनावी सभाएं और प्रचार प्रसार के लिए लगातार दौरा जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां पर वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में पीएम पहुंचेंगे. इसके अलावा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी पीडीएम न्याय मोर्चा के प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के समर्थन में सभा करने के लिए 25 मई को वाराणसी पहुंच रहे हैं.


'अखिलेश यादव के मसीहा मुख्तार अंसारी', केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर भी कसा तंज