Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सूरत और इंदौर सीट पर भाजपा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही निर्विरोध जीत गई है. जिसे लेकर विपक्ष दलों समेत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए और भाजपा पर निशाना साधा. इन तमाम आरोपों का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा अध्यक्ष को डिंपल यादव का नाम लेकर जवाब दिया है.
एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों पर जवाब देते हुए कहा, "चुनाव नियम से चलेगा या नियम के बिना चलेगा. नियम से चलेगा, तो ये नियम हमारे समय में नहीं बना है. इनकी दादी के पिताजी के जमाने से है और मैं इसे बुरा नहीं मानता कि हर पार्टी को अपने वफादार व्यक्ति को ढूंढकर टिकट देना चाहिए. जो नाम वापस न ले, अब यहां इनके पास ऐसे लोग ही नहीं है नाम वापस ले लेते हैं और ठीकरा हम पर फोड़ते हैं."
अखिलेश यादव को डिंपल की याद दिलाई
गृहमंत्री ने कहा, ये पहली बार निर्विरोध नहीं चुना गया है. 37वीं बार सूरत में निर्विरोध चुना गया है. इससे पहले यशवंत राव चौहान कांग्रेस के दिग्गज नेता चुने गए. फारुख अब्दुल्ला भी चुनकर आएं हैं. डिंपल यादव भी चुनकर आईं है तब तो कोई नहीं बोलता है. तब तो कई पत्रकार कहते थे बहुत अच्छी प्रक्रिया शुरू हुई है सब सर्वसम्मति से हो रहा है. आज वो रोना-धोना रो रहे हैं. एक बात पर एक ही व्यक्ति के दोहरे मापदंड है.
अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे, ज़ोर-जबरदस्ती सबको खड़ा कर रही है, अब उसमें से एक दो लोगों ने विड्रो कर लिया तो इसमें हम क्या कर सकते हैं."
दरअसल साल 2012 में कन्नौज लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव निर्विरोध चुनी गईं थी. इस चुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा था, जबकि आखिरी वक्त में भाजपा का उम्मीदवार समय रहते नामांकन करने से चूक गया था. वहीं इस चुनाव में संयुक्त समाजवादी दल के प्रत्याशी दशरथ शंखवार और निर्दलीय प्रत्याशी संजू कटियार ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.
सीएम योगी बोले- 'राहुल गांधी को पाकिस्तान से प्रोजेक्ट किया, कांग्रेस का हाथ दुश्मन के साथ'