स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ आए बडे़ दिग्गज, वोटिंग से पहले लगा 'मेला', देखें Video
Lok Sabha Elections 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी की कुशीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी उन्हें समर्थन दे चुके हैं.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को अब चुनाव में एक और साथी मिल गया है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के बाद अब हैदराबाद से सांसद और AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया है.
मंगलवार को AIMIM के जिला कमेटी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने के एलान किया. इसके बाद मौर्य और एआईएमआईएम पदाधिकारियों के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने बैठक भी की. इस दौरान मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी तानाशाही के रास्ते पर जा रही है. विपक्षी दलों की आवाज दबाई जा रही है.
मौर्य ने किया बीजेपी पर हमला
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर संविधान बदलने का आरोप लगाया और कहा कि ये सरकार पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के आरक्षण को शून्य करने में लगी है. उन्होंने देश के सरकारी संस्थानों को बेचने के फ़ैसले पर भी सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी चार सौ के पार का नारा इसलिए दे रही है क्योंकि वो संविधान बदलना चाहते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बैठक का वीडियो शेयर किया है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए मौर्य ने लिखा, 'AIMIM पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष आदरणीय भाई एडवोकेट असदुद्दीन ओवैसी जी ने कुशीनगर लोकसभा 65 से अपना समर्थन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP)के प्रत्याशी यानी मुझे (स्वामी प्रसाद मौर्य) को दिया है. जिसमें AIMIM जिला कमेटी कुशीनगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. एडवोकेट असदुद्दीन ओवैसी भाई को बहुत बहुत आभार.'
चंद्रशेखर आजाद भी दे चुके हैं समर्थन
इससे पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी मौर्य को समर्थन देने का एलान कर चुके हैं. उन्होंने भी चिट्ठी लिखकर अपने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों से स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए वोट देने की अपील की और उनके लिए चुनाव प्रचार में तन-मन-धन से जुटने को कहा था.
यूपी की इन तीन सीटों पर बीजेपी यूं बिगाड़ रही सपा का गेम, BSP की भी राह आसान नहीं