Lok Sabha Elections 2024: सपा के पोस्टर ने सबको चौंकाया! पुराना दर्द भूल गए अखिलेश यादव?
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी दो फाड़ हो गई है. आजम खान के करीबी ने सपा प्रत्याशी के बहिष्कार का एलान किया है और खुलकर बसपा का समर्थन कर रहे हैं.
![Lok Sabha Elections 2024: सपा के पोस्टर ने सबको चौंकाया! पुराना दर्द भूल गए अखिलेश यादव? Lok Sabha Elections 2024 Azam Khan photo put on Samajwadi Party poster Lok Sabha Elections 2024: सपा के पोस्टर ने सबको चौंकाया! पुराना दर्द भूल गए अखिलेश यादव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/f4d5e15982fadc5429981c78d91dc8f11712933593269487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतर गए हैं. सपा अध्यक्ष ने इसका आगाजी पीलीभीत से किया है. जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, लेकिन इस दौरान सपा का एक ऐसा पोस्टर सामने आया, जिसे देखकर सब चौंक गए.
सपा का ये पोस्टर पीलीभीत में हुई जनसभा में दिखाई दिया जो मंच के पीछे लगा हुआ था. इस पोस्टर पर एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई थी, तो वही दूसरी तरफ पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार की फ़ोटो लगी थी. इस पोस्टर में ऊपर बाईं ओर सबसे ऊपर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके साथ आजम खान की तस्वीर लगी हुई थी.
सपा के पोस्टर ने किया हैरान
सपा के पोस्टर पर आजम खान की तस्वीर देखकर सब हैरान रह गई. आजम खान सपा के बड़े नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, लेकिन बड़ी बात ये है पार्टी के पोस्टर पर आजम खान की तस्वीर ऐसे समय में लगाई गई है जब रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को आज़म के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ रहा है. यही नहीं आजम खान के करीबी खुलकर बहुजन समाज पार्टी का सहयोग कर रहे हैं.
रामपुर लोकसभा सीट आजम खान के प्रभाव की मानी जाती है. लेकिन, अखिलेश यादव ने यहां से आजम के करीबी आसिम रजा की जगह मुहिबुल्लाह मदनी को प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद रामपुर में सपा दो फाड़ हो गई है. आजम खेमे के पूर्व ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने खुलकर एलान कर दिया है कि आजम खान उनके गुरु हैं और वो सपा प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे. वो बसपा प्रत्याशी जीशान खान को सपोर्ट कर रहे हैं.
वीरेंद्र गोयल आजम के करीबी है और रामपुर में सपा का दफ्तर सील होने के बद गोयल ने अपने आवास पर ही पार्टी कार्यालय खोल लिया है. उन्होंने सपा अखिलेश यादव के इस सीट से चुनाव लड़ने की माँग की थी लेकिन सपा अध्यक्ष ने यहां मौलाना मुहिबुल्लाह मदनी को भेज दिया. जिसके बाद आजम खेमे के नेता उनका खुलकर विरोध कर रहे हैं. बावजूद इसके सपा के पोस्टर पर आजम खान को जगह दी गई है. इसे उनके नाराज समर्थकों को मनाए जाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)