धर्मेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार में क्यों उतरीं अपर्णा यादव? मुलायम की बहू ने दिया ये जवाब
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी की नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने गुरुवार को आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार किया.
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव गुरुवार को आजमगढ़ में सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के खिलाफ बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर ने पहुंची और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के लिए वोट माँगे. दिलचस्प बात ये हैं कि अपर्णा ने इस सीट पर जेठ धर्मेंद्र यादव के खिलाफ बीजेपी के लिए वोट मांगे.
अपर्णा यादव ने यहां बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव के रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ कई भोजपुरी फिल्मों के कलाकार भी मौजूद थी. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ से उनका मानसिक लगाव है, इसलिए वो यहां पर अपनी पार्टी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने आई हैं.
उन्होंने कहा, मेरे लिए ये (आजमगढ़) सीट बहुत अहम हैं. मेरे श्रद्धेय ससुरजी आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी हमेशा यहां के लोगों से कहते थे कि उनका यहां से बहुत मानसिक लगाव है.. बड़ा आत्मिक लगाव रहा है. इसलिए मैं भी यही कहूंगी कि आज उसी लगाव के चलते अपनी पार्टी बीजेपी से मैं दिनेश लाल यादव जी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आई हूं.
डिंपल यादव पर कही ये बात
अपर्णा यादव ने कहा, ये बहुत खुशी की बात है कि मैं यहां के रो़ड शो में आई हूं. सभी कार्यकर्ता सभी नेतागण बीजेपी को जिताने में लगे हुए हैं और प्रधानमंत्री जी का जो नारा है सबका साथ..सबका विकास उसको बढ़ा रहे हैं. वहीं जब उनसे डिंपल यादव की जनसभा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "मुझे उनके कार्यक्रम को लेकर जानकारी नहीं है लेकिन अच्छी बात है, लोकतंत्र है.. सब कर सकते हैं."
बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं. धर्मेंद्र यादव रिश्ते में अपर्णा यादव के जेठ लगते हैं. अपर्णा यहां धर्मेंद्र के खिलाफ प्रचार करते दिखाई दी. आजमगढ़ सीट सपा का गढ़ मानी जाती है लेकिन, 2022 में हुए उपचुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने सपा के किले में सेंध लगा दी थी.