Lok Sabha Elections 2024: प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को  पीलीभीत लोकसभा सीट पर एक बड़ी जनसभा का संबोधित किया, जिसमें बीजेपी का तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. लेकिन, वरुण गांधी इसमें शामिल नहीं हुए. जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पीलीभीत से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही वो बीजेपी के किसी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान आया है. 


भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को बीजेपी दफ्तर में हुई बैठक में शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब दिए. चौधरी से जब ये पूछा गया कि वरुण गांधी पीएम मोदी की सभा में शामिल क्यों नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि.."मुझे उसकी जानकारी नहीं है... पीएम मोदी के कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. बड़ी संख्या में लोग माननीय पीए मोदी का स्वागत किया. पार्टी सबके लिए कुछ न कुछ काम सोचती है." 


वरुण गांधी पर बोले भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "पार्टी ने वरुण गांधी जी के लिए जो भी सोचा होगा वो अच्छा सोचा होगा. हमारे लिए चुनाव भी अभियान का हिस्सा है बाकी संगठन के बहुत ऐसे काम है जो लगातार हमारे कार्यकर्ता करते रहते हैं. भूपेंद्र  चौधरी ने इससे पहले भी वरुण गांधी को लेकर कहा था कि वो भाजपा के सिपाही है और हमारे साथ ही. बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते हमें जो भी जिम्मेदारी मिलती है हम सब उसे मिलकर पूरा करते हैं. 


बीजेपी ने इस बार पीलीभीत सीट से वरुण गांधी की टिकट काटकर जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है. इस सीट पर पिछले तीन दशकों से गांधी परिवार का दबदबा रहा है. पहले मेनका गांधी और पिछली दो बार से लगातार वरुण गांधी इस सीट से सांसद रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मंगलवार को उनके समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. जितिन प्रसाद भी खुद को प्रधानमंत्री का दूत बताकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 


Elections 2024: अखिलेश यादव पर भड़के जयंत चौधरी, कहा- 'सिखा रहे थे 6 और 7 का गणित'