Lok Sabha Election 2023 News: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी दोनों ने अमेठी (Amethi) में तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने पुराने और वर्तमान कार्यकर्ताओं को दीपावली पर गिफ्ट पैकेट के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा है. कांग्रेस के द्वारा भेजे गए गिफ्ट पैकेट में पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के साथ मिठाई और कपड़े दिए गए हैं. बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर और तहसील से लेकर मंडल और जिले स्तर तक के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों को यह पैकेट दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की तरफ से भी गिफ्ट पैकेट स्थानीय लोगों को बांटे गए हैं.


दीपावली पर उपहार बांटने में बीजेपी भी पीछे नहीं है, कांग्रेस ने तो सिर्फ अपने पदाधिकारियों को उपहार भेजा है वहीं बीजेपी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने एक लाख से अधिक लोगों तक दीपावली का गिफ्ट भिजवाया है. कुछ जगहों पर लोगों को दीपावली का पैकेट बांटते हुए बीजेपी के नेताओं ने इस उपहार के बदले वोट की मांग भी की. बता दें कि 2019 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी से स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे.


गिफ्ट लेने वाले लोगों ने कही यह बात
स्थानीय लोगों ने कहा कि बहन-बेटियों की कोई चीज ली नहीं की जाती और अगर ली जाती है तो उसको लौटाया भी जाता है. हमारी बहन स्मृति ईरानी ने हमें यह उपहार दिया है हम भी उन्हें चुनाव में वोट देकर उनको इस उपहार का कर्ज चुकाएंगे. 2024 का चुनाव अमेठी में एक बार फिर से दिलचस्प होने वाला है. स्मृति ईरानी अपनी पूरी ताकत लगाकर एक बार फिर से चुनाव में उतरने वाली हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी तैयारी में जुट गई है. सूत्रों की माने तो राहुल गांधी फिर से एक बार अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. पिछले दिनों अजय राय ने भी राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही थी.


ये भी पढ़ें-  Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू जारी, जानें- किस परिस्थिति में रह रहे अंदर