UP Politics: इस फैसले का BJP को यूपी-बिहार में होगा फायदा, जनता को आ रहे रास, सर्वे से विपक्षी एकता को तगड़ा झटका
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी को उसके कुछ फैसलों का सीधा फायदा होते नजर आ रहा है. जबकि दूसरी ओर विपक्षी एकता वाले गठबंधन को एक बार फिर झटका लग रहा है.
UP News: देश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ INDIA गठबंधन एकजुट होकर लड़ने की तैयारी कर रहा है. इस गठबंधन का फोक्स बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों का एक बड़ा गठबंधन बनाने का है. लेकिन दूसरी ओर बीजेपी के कुछ फैसले जनता को रास आते दिख रहे हैं. इस वजह से इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश और बिहार में देखने को मिल सकता है. इसका खुलासा एबीपी न्यूज के सी वोटर द्वारा कराए गए सर्वे से हुआ है.
दरअसल, सी वोटर ने 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया था. इस सर्वे में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. सर्वे के रिजल्ट पर गौर करें तो इससे बीजेपी को यूपी और बिहार में बड़ा फायदा होते नजर आ रहा है. दूसरी ओर विपक्षी दलों के लिए इसे एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा सकता है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन का बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में फायदा होगा?
बीजेपी रास आएगा फैसला
इस सवाल के जवाब में 60 फीसदी लोगों का जवाब हां था, जबकि केवल 30 फीसदी लोग ही मानते हैं कि बीजेपी को इसका फायदा नहीं होगा. वहीं 10 फीसदी लोग सर्वे में असमंजस में नजर आए और उनका जवाब था- पता नहीं. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि मोहन यादव को सीएम बनाने से यूपी और बिहार में फायदा होगा? तब इस सवाल के जवाब में 48 फीसदी लोगों का मानना था कि बीजेपी को मोहन यादव के कारण इन राज्यों में फायदा होगा.
हालांकि 37 फीसदी लोग ऐसा नहीं मानते हैं और 15 फीसदी लोगों का जवाब था- पता नहीं. ऐसे में देखा जाए तो बीजेपी को नेतृत्व परिवर्तन और मोहन यादव को सीएम बनाने के फैसले से फायदा होते नजर आ रहा है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की. इसके बाद इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने सीएम के तौर पर नए चेहरों पर दांव लगाया है. अब ये सर्वे बीजेपी के इस फैसले पर मोहर लगाते नजर आ रहे हैं.