Lok Sabha Elections 2024: BJP भी चाहती है कन्नौज से चुनाव लड़ें अखिलेश यादव? सामने आई ये वजह
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने के कयास है जिस पर बीजेपी ने दावा किया है कि वो भी चाहते हैं अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ें.
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. जिसे लेकर कल से ही कई तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं, सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव 25 अप्रैल को नामांकन के आख़िरी दिन पर्चा भर सकते हैं जिस पर कन्नौज सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक का बयान आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तो चाहती है कि वो यहां से चुनाव लड़ें.
बीजेपी सांसद और कन्नौज से प्रत्याशी सुब्रत पाठक से जब अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया और भारत समाचार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "हमने तो पहले ही अखिलेश यादव जी से कहा था कि आप कन्नौज से आकर चुनाव लड़िए आपके बिना और कोई यहां कन्नौज से कोई चुनाव लड़ ही नहीं सकता है लेकिन, वो घमंड में थे कि हम किसी को भी यहां भेज देंगे कि वो लड़ जाएगा और चुनाव जीत जाएगा."
अखिलेश यादव पर बोले सुब्रत पाठक
सुब्रत पाठक ने कहा, हमने इनको (अखिलेश यादव) कहा था कि आप अपने सैफई से भी किसी को भेज दोगे तो भी उसकी जमानत जब्त हो जाएगी. यहां कोई लड़ ही नहीं सकता आपके अलावा.. आप आईए और यहां से चुनाव लड़िए. मुझे अच्छा लग रहा है कि अखिलेश मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने आ रहे हैं और उनका ये घमंड कि किसी को भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा कर जिता देंगे. उनका ये घमंड टूट रहा है.
UP Lok Sabha Election 2024: अजय राय का अमित शाह पर बड़ा हमला, कहा- ‘पूरी तरह रहेगा फ्लॉप शो’
बीजेपी सांसद ने कहा, वो समझते हैं कि तेज प्रताप यादव को यहां से चुनाव लड़वाया तो समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी और सपा के 70-80 फीसद कार्यकर्ता मेरे साथ खड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इनके कार्यकर्ता ने इनके सीएम रहते किसी ने एक करोड़ लूटा, किसी ने पचास लाख लूटा, किसी ने मकान बना लिया, किसी ने दुकान बना ली, अब सत्ता से इतने लंबे समय से बाहर हो गए हैं तो वो सब बिक गया है. अब निठल्ले हो गए हैं तो उन्हें लगता है कि अगर अखिलेश यादव यहां आएंगे तो जीत जाएंगे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता. हम तो चाहते थे कि अखिलेश यादव जी कम से कम कन्नौज से लड़े तो इनके कारनामें तो लोगों के सामने आएं.