General Elections 2024: लोकसभा चुनाव में महज एक साल का वक्त रह गया है, बीजेपी जहां एकबार फिर अपनी जीत दोहराने के लिए रणनीति बना रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियों द्वारा बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की अटकलें भी चल रही हैं और अटकलें तब तेज हो गईं जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh YadaV) ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) के जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता एक मंच पर नजर आ रहे हैं. उधर, महागठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने दो-टूक लहजे में कहा है कि बीजेपी के लिए यह चिंता का विषय नहीं है.
केशव प्रसाद ने कहा, 'विपक्ष का महागठबंधन बनेगा या इनके अंदर विघटन रहेगा हमारी चिंता का विषय नहीं. हमारी चिंता एक ही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत कर फिर देश में सरकार बनाएं.' बता दें कि लोकसभा की सबसे अधिक सीट उत्तर प्रदेश (80) में है. बीजेपी ने यहां की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया गया है.
इन दिनों यूपी में प्रयागराज में हुए शूटआउट और उसके बाद सरकार की ओर से माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की चर्चा है. प्रयागराज में बुलडोजर चलने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस कार्रवाई को अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा बहुत सार्थक प्रयास मानना चाहिए. विपक्ष के जो आरोप हैं वह असल में आरोप नहीं बल्कि अपराधियों का साथ देने का प्रयास है. जो अपराधियों का साथ देगा जनता उसे अलग-थलग कर देगी. आज सपा सत्ता से बेदखल होकर समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है.
अपराधियों के सरदार हैं अखिलेश यादव- केशव प्रसाद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर पर कहा, 'अखिलेश यादव यूपी के सभी अपराधियों और माफियाओं के सरदार हैं. राजनीति का अपराधीकरण करने वाली पार्टी का नाम सपा है. अभी हो सकता है कि अपराधियों के साथ उनकी और भी फोटो आए, धीरे-धीरे करके उनके और भी फोटो वायरल होंगे. यह कहकर बचना संभव नहीं कि सोशल मीडिया का जमाना है फोटो खींचा जा सकता है. अपराधियों से तो बचने की कोशिश करनी चाहिए. अगर इस प्रकार के खूंखार अपराधी जो दिनदहाड़े उस आदमी की हत्या कर देते जो प्रदेश के सबसे बड़े अपराधियों में शामिल अतीक अहमद का गवाह था. अगर उस अपराधी के साथ फोटो वायरल हो रहा तो अखिलेश को सदन में खड़े होकर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'
अपराधियों से आंदोलनकारी की तुलना नहीं कर सकते अखिलेश- केशव
केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव यह कहकर बच नहीं सकते कि मुख्यमंत्री के साथ उनका फोटो आया है तो इसके कारण उनका किसी शूटर के साथ फोटो आएगा तो वह बच जाएंगे. सीएम योगी या मेरे ऊपर कोई मुकदमे होंगे, हम लोग आंदोलनकारी हैं अपराधी नहीं. आंदोलन करने वाले अलग होते हैं, अपराध करने वाले अलग. अखिलेश अपराधियों से आंदोलनकारियों की तुलना करने की गलती ना करें. रिवर फ्रंट में वित्तीय अनियमितता से जुड़ी कैग रिपोर्ट पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचार और अपराध की जननी है. यह सब इसी के लिए राजनीति में आते हैं यही करते हैं.
ये भी पढ़ें-