Maharana Pratap Controversy: मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान का मामला शांत होने के नाम नहीं ले रही है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम इस मामले पर बुरी तरह भड़क गए हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए जमकर भड़ास निकाली और कहा कि आने वाले चुनावों में इन बाबर की औलादों को क्षत्रिय और सनातनी समाज सबक सिखाने का काम करेगा. 


मैनपुरी की घटना पर संगीत सोम ने कहा, जिस तरह शनिवार को बाबर की औलादों के द्वारा.. और अखिलेश यादव के जो समर्थक हैं और खुद उसमें अखिलेश यादव, जिस तरह से महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जूतों के साथ चढ़कर उनका अपमान किया है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वो पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को खुश करना चाहते हैं. 


मैनपुरी की घटना पर भड़के संगीत सोम
बीजेपी नेता कहा, वो बाबर की औलाद.. अकबर की औलाद.. इस तरीके महाराणा प्रताप का अपमान करते हैं. महाराणा प्रताप जैसे योद्धा जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया हो, घास की रोटी खाकर भी जो मुगलों के सामने न झुका हो. आज मुगलों की औलाद महाराणा प्रताप को अपमानित करने का काम कर रही है. मैं दावे के साथ कहता है कि कल के चुनावों में और आने वाले चुनावों में इन बाबर की औलाद को यहां का पूरा क्षत्रिय समाज और सनातनी समाज सबक सिखाने को काम करेगा. 



बता दें कि 4 मई को मैनपुरी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिंपल यादव के समर्थन में रोड शो किया है. इस रोड शो के बाद करहल में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़कर जमकर बवाल और बदसलूकी की गई. सपा कार्यकर्ताओं पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को अपमानित करने का आरोप लगा, जिसके बाद बीजेपी इस मुद्दे को लेकर हमलावर है. 


रोड शो के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की मूर्ति को धोया, जिसके बाद बीजेपी अब इस मुद्दों को क्षत्रिय समाज के अपमान से जोड़ रही है. क्षत्रिय समाज जो अब तक भाजपा से नाराज़ चल रहे थे, बीजेपी इसके ज़रिए उन्हें मनाने की कोशिश में हैं. जिसका असर आने वाले चुनावों में भी देखने को मिल सकता है. 


UP Politics: अखिलेश यादव ने क्यों अचानक बदल दिया सपा का यूपी चीफ? सामने आई ये वजह