UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस एवं विपक्ष का राज्य से सफाया हो जाने का दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को राज्य में कोई गंभीरता से नहीं लेता.


प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा मंत्री पाठक ने दावा किया कि लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बहुत भरोसा है जो निस्संदेह तीसरी बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.


BJP नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीट में से कुल 64 सीट जीती थीं, जिनमें दो पर सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार विजयी हुए थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बसपा को 10 और सपा को पांच सीट पर जीत मिली थी, जबकि रायबरेली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव जीती थीं. बाद में हुए उप चुनावों में BJP ने आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीट भी जीत लीं.


Rajasthan Politics: राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थन में BSP? पार्टी सांसद ने किया बड़ा दावा


उत्तर प्रदेश में BJP का प्रमुख ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पाठक ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में राहुल और प्रियंका (गांधी वाद्रा) लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं कर सकेंगे. यहां राहुल गांधी को लोग गंभीरता से नहीं लेते. राज्य में कांग्रेस और विपक्ष का खाता तक नहीं खुलेगा.'


उन्होंने कहा, 'BJP का जनता में भरोसा है, जबकि विपक्ष सत्तालोलुप लोगों का समूह है.' पाठक ने कहा कि लोग BJP के साथ हैं और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी पर बहुत भरोसा है.


उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 80 सीट पर BJP की जीत होगी. उन्होंने भरोसा जताया कि BJP सोनिया गांधी के प्रतिनिधित्व वाली लोकसभा सीट रायबरेली और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के प्रतिनिधित्व वाली एवं सपा का गढ़ मानी जाने वाली मैनपुरी सीट पर भी जीत हासिल करेगी.


रायबरेली सीट पर बोले ब्रजेश पाठक
पाठक ने अमेठी लोकसभा सीट संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी को इस संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने या नहीं लड़ाने का फैसला उनकी पार्टी करेगी, लेकिन BJP नेता स्मृति ईरानी पहले से भी ज्यादा प्रचंड मतों से जीतेंगी और इस बार 'हम (BJP) रायबरेली में भी भारी मतों के अंतर से जीतेंगे.'


अमेठी में 2019 के चुनाव में ईरानी ने राहुल गांधी को पराजित किया था. रायबरेली से सोनिया गांधी 1999 से लगातार चार बार निर्वाचित हुई हैं. पाठक ने कहा कि BJP कार्यकर्ताओं ने उन 16 सीट पर जीत हासिल करने के लिए मेहनत शुरू कर दी है, जिन्हें पार्टी 2019 में जीत नहीं पाई थी. उन्होंने कहा, 'पार्टी के शीर्ष से लेकर जमीनी स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में जीत सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं.'


BJP नेता ने विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के बारे में कहा, ''ये वही लोग हैं, जो संप्रग-एक (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) और संप्रग-दो में शामिल थे. यह सत्‍ता के लोलुप लोगों का समूह है. यह कुर्सी के भूखे लोगों का समूह है, जो ‘येन-केन प्रकारेण’ जनता को गुमराह करके सत्ता पाना चाहते हैं, लेकिन जनता इन्हें अच्छी तरह समझती है.''


I.N.D.I.A. में कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल यूनाइडेट (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत विपक्षी दल शामिल हैं. पाठक ने कहा, 'ये वही लोग हैं जो संप्रग-एक और संप्रग-दो में कांग्रेस के साथ सत्ता में थे और वे अपने-अपने राज्य में कांग्रेस की तरह भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हैं.'


'उत्तर प्रदेश में BJP 80 की 80 सीट जीतेगी'
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में BJP 80 की 80 सीट जीतेगी और प्रचंड बहुमत से मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) के नेतृत्व में तीसरी बार BJP की सरकार बनेगी.'


उन्होंने कहा, 'जैसे समाजवादी पार्टी का बिहार या पश्चिम बंगाल में कोई जनाधार नहीं है, वैसे ही जदयू या राजद का उत्तर प्रदेश में कोई आधार नहीं है. ये सब दल अपने-अपने राज्यों में BJP से लड़ेंगे और BJP विजयी होगी.'


महिला आरक्षण को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पाठक ने कहा, 'BJP महिलाओं का हमेशा सम्मान करती है- शक्ति के रूप में, सरस्वती के रूप में और लक्ष्मी के रूप में.'


उन्होंने कहा कि BJP ने पूरे देश में महिलाओं के प्रति सच्ची श्रद्धा पैदा करने और उन्हें आत्‍म सम्‍मान और गौरव की अनुभूति कराने का कार्य किया है. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर कहा था कि यह आधा अधूरा विधेयक ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने संबंधी इस विधेयक को बृहस्पतिवार को संसद में मंजूरी मिल गई. इसका नाम 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' रखा गया है.


स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया जवाब
सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और ब्राह्मणों को लेकर तीखी टिप्पणी किये जाने के मामले पर पाठक ने कहा, 'मैं उन पर कुछ कहना नहीं चाहूंगा. वह केवल मीडिया में आने के लिए ऐसी बातें करते हैं, लेकिन इस प्रकार की बातों का (जनता के दिल में) कोई स्थान नहीं है. स्‍वामी प्रसाद जैसे वरिष्ठ नेता को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती.'


घोसी विधानसभा उप चुनाव में BJP उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की पराजय से जुड़े एक सवाल के जवाब में BJP नेता ने कहा, 'देखिए, हमने उपचुनाव में काम किया और स्थानीय समीकरण की वजह से जो दिक्कत हुई, हम उसकी समीक्षा कर रहे हैं.'


घोसी पर भी बोले डिप्टी सीएम
इसी माह हुए इस उप चुनाव में दारा सिंह चौहान को 'इंडिया' समर्थित सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 40 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया था.


यह पूछे जाने पर कि घोसी में क्या कोई रणनीतिक चूक हुई, उन्होंने कहा, 'BJP से घोसी को लेकर कोई रणनीतिक चूक नहीं हुई है. स्थितियां बदलती रहती हैं. हां, यह सही है कि वहां BJP के समर्थक मतदाताओं की संख्या उतनी नहीं है, जितनी हर विधानसभा क्षेत्र में है. इस वजह से थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन आगे ऐसा न हो, इसकी हम व्यवस्था करेंगे.'


पाठक ने एक सवाल के जवाब में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को अपना अच्छा मित्र बताया. उन्होंने कहा, 'राजभर हमारे मित्र हैं. अच्छे नेता हैं, बड़े सामाजिक कार्यकर्ता हैं, समाज में उनकी अच्छी पकड़ है और प्रदेश की जनता उन्हें चाहती है.'


यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में 2024 के लिए छोटे दलों के साथ गठबंधन की क्या कोई तैयारी है, पाठक ने कहा, 'यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. हम पहले से कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार तैयारी रहती है. हम परिस्थितियों के हिसाब से काम करते हैं और सजग रहते हैं.'