Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच नेता पाला बदलने में लगे हैं. ऐसे में आगरा से एक ऐसी तस्वीर आई है जिसे लेकर कयास शुरू हो गए हैं. इस तस्वीर में भाजपा के एक विधायक बंद कमरे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद उन्हें लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. 


भाजपा विधायक की सपा अध्यक्ष के साथ वायरल हुई तस्वीर के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई है. इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल  बैछे हुए हैं. दोनों की मुलाकात एक बंद कमरे में हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उस समय की है जब फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. 


अखिलेश यादव के साथ दिखे बीजेपी विधायक
भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने राजकुमार चाहर का खुलकर विरोध किया था. यही नहीं प्रत्याशी बदलने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी, हालांकि हाईकमान ने उनकी बात नहीं मानी और चाहर को पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया. जिसके बाद भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी के सामने ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. और चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी थी. 




वायरल तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसी दौरान बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी. लेकिन, अखिलेश ने बताया कि फतेहफुर सीकरी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है, इसलिए उन्हें इस सीट को लेकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से बात करनी पड़ेगी. भाजपा विधायक की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है और तमाम तरह के राजनीतिक कयास क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं. 


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, गूंज उठे बम-बम के जयकारे, हेलीकॉप्टर से हुई फूल वर्षा, देखें- तस्वीरें