Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी का 'मिशन भाईजान', मुसलमानों को अपने पक्ष में करने के लिए बनाया ये प्लान
Lok Sabha Elections: यूपी में बीजेपी ने मोदी मित्र बनाओ अभियान और सूफी सम्मेलन के जरिए हर लोकसभा क्षेत्र में मुसलमानों से दोस्ती का हाथ बढ़ाने जा रही है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) 'मिशन भाईजान' की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी प्रदेश की हर लोकसभा क्षेत्र में मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने के लिए दो बड़े कार्यक्रम चलाने जा रही है. पहला कार्यक्रम का नाम 'मोदी मित्र बनाओ अभियान' तो दूसरे का 'सूफी सम्मेलन' है. इस अभियान के तहत हर लोकसभा में बीजेपी मुसलमानों से दोस्ती का हाथ बढ़ाने जा रही है.
बीजेपी की ओर से इस कार्यक्रम के जरिए हर लोकसभा में पांच हजार मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिए मुसलमानों की बड़ी आबादी तक बीजेपी के 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा साकार हो सके. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के मुताबिक बीजेपी की यूपी इकाई इसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करने जा रही है.
'बीजेपी के प्रति मुसलमानों में बढ़ रहा भरोसा'
वहीं महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा लोकसभा स्तर पर सूफी सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है. यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी से 6 नगर पंचायत अध्यक्ष और 50 के करीब पार्षद/सभासद मुस्लिम समाज से विजयी हुए हैं. पसमांदा मुसलमानों में बीजेपी के प्रति भरोसा बढ़ रहा है. केंद्र और प्रदेश की तमाम योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को भरपूर मिल रहा है, इसलिए सूफी सम्मेलन के जरिए उनके दिल में कैसे उतरा जाए, पार्टी इसकी रणनीति तैयार कर रही है.
24 सीटों पर मुस्लिम मतदाता 30 फीसदी से ज्यादा
आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यूपी की 80 लोकसभा सीटों में करीब 24 सीटें ऐसी हैं, जहां 30 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. ऐसे में बीजेपी का मिशन 80 तभी पूरा होगा जब मुस्लिम समाज भी बढ़-चढ़कर पार्टी को वोट करें. ऐसे में बीजेपी 'मिशन भाईजान' पर आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन के बीच BJP सांसद मेनका गांधी बोलीं- 'उम्मीद है कि अंत में...'