(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: 2024 के लिए सपा की तैयारियों पर BJP सांसद रामशंकर कठेरिया का तंज, कहा- 'लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा कि...'
Lok Sabha Elections 2024: यूपी के इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास कोई भी बूथ लेवल पर मजबूती नहीं है, उनके पास तो सिर्फ और सिर्फ भूत ही है.
UP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) से बीजेपी (BJP) के सांसद रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने गुरुवार को जिले के कचहरी परिसर सभागार में जनता सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें इटावा, औरैया और कानपुर देहात से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सांसद को बताया. इस मौके पर रामशंकर कठेरिया ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए समाजवादी पार्टी (SP) के बूथ लेवल पर मजबूत करने की तैयारी के सवाल पर जवाब देते हुए निशाना साधा.
रामशंकर कठेरिया ने कहा कि सपा के पास कोई भी बूथ लेवल पर मजबूती नहीं है, उनके पास तो सिर्फ और सिर्फ भूत ही है. इस लोकसभा चुनाव में उनको यह भी पता चल जाएगा कि उनकी जमीन नीचे से खिसक चुकी है और नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं सपा की ओर से यूपी के हर सांसद के पांच विकास कार्य और पांच अधूरे कामों पर नजर बनाने को लेकर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह 4 बार यूपी सरकार में रहे, एक भी काम उन्होंने पूरे नहीं किए, बीजेपी जो कहती है, वह करती है.
मुजफ्फरनगर महापंचायत पर बीजेपी सांसद ने क्या कहा?
इसके अलावा बीजेपी सांसद ने मुजफ्फरनगर में पहलवानों को लेकर हो रही खाप महापंचायत पर कहा कि यह जांच का विषय है, उसमें जो सच्चाई होगी, सामने आएगी, उस पर काम किया जाएगा. गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के सौरम गांव में 'महापंचायत' बुलाई है, जिसमें पहलवानों की ओर से जारी विरोध के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और इसके लिए रणनीति तैयार की जाएगी. इस कार्यक्रम में यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब से खाप और किसान नेता शामिल होंगे
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'मुस्लिमों पर इतना जुल्म कभी नहीं हुआ', राहुल गांधी के बयान पर बोले सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क