'चला हो सखी वोट दे आईं...', चुनावी सभा में BJP सांसद रवि किशन का दिखा अलग अंदाज
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना है. ऐसे में तापमान 44 डिग्री हो या फिर 46 डिग्री हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. नामांकन के बाद प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. वह जनसभा और चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच जनसंपर्क करने के लिए जा रहे हैं. वहीं अब अदरक कूटकर चाय बनाने के बाद गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने वोटरों को रिझाने के लिए पैंतरा बदला है. उन्होंने मंच पर ‘चला हो सखी वोट दे आईं और ‘श्रीराम-जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ गीत सुनाकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं.
गोरखपुर के सांसद और भाजपा के टिकट पर दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी रवि किशन भी जनसंपर्क तेज कर दिए हैं. जनसंपर्क के दौरान वह नुक्कड़ सभा भी कर रहे हैं. इस दौरान वोटरों को रिझाने के लिए वे अलग-अलग तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं. वे चुनावी स्टंट का कोई भी पैंतरा नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार उन्होंने पिछली बार की तरह अदरक कूटकर चाय नहीं बनाई है. बल्कि चला हो सखी वोट दे आईं और श्रीराम-जानकी बैठे हैं मेरे सीने में गीत गाकर वोटरों को रिझाने की कोशिश की है.
मुख्य गायक के रूप में जहां गोरखपुर के सांसद रविकिशन दिखाई दे रहे हैं तो वहीं गोरखपुर ग्रामीण से विधायक विपिन सिंह पीछे से कोरस में साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये दृश्य गांव के लोगों को भी हैरत में डाल रहा है. सांसद और विधायक को मंच पर गाना गाता हुआ देखने वालों की भीड़ भी जुटी हुई है. पूरी तरह से चुनावी माहौल और सांसद-विधायक से बगैर टिकट के गाने सुनने का मौका भी कोई छोड़ना नहीं चाहता है.
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना है. ऐसे में तापमान 44 डिग्री हो या फिर 46 डिग्री हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज देश विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का तीव्र गति से विकास हुआ है. आज सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश आज उत्तर प्रदेश बना है. सीएम योगी के नेतृत्व में आज यहां कानून का राज है. आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. बेटियां सुरक्षित हैं. यहां की जनता की सेवा मेरा पहला कर्तव्य है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने गोरखपुर के विकास में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. मैंने जब भी यहां के विकास के लिए इनसे कुछ मांगा वो मुझे मिला. मैं आप दोनों का सदैव आभारी रहूंगा.
गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन इन दिनों लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं. लोगों से मिलना व सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा कर सांसद लोगों से कमल के फूल पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं. गुरुवार को सांसद ने कई जगह सभाएं कर जनता से अपील की. सांसद रवि किशन ने गुरुवार को खोराबार मंडल के फुर्सतपुर, जंगल चंवरी, रायगंज बाजार में नुक्कड़ सभा की. इसके साथ ही आज शाम सांसद रवि किशन ने मालवीय नगर मंडल के अक्षैबर दास की कुटी, गायत्री नगर , झरना टोला, बिस्मिल नगर मंडल के शाहपुर पानी टंकी, दीनदयाल नगर मंडल के नेशनल मेडिकल हाल गोलघर और मालवीय नगर मंडल के हनुमान मंदिर भैरोपुर में नुक्कड़ सभा करेंगे.