UP News: लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीखों का भी एलान हो जाएगा. वहीं लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी अपने ही नेताओं की आपसी फूट और तकरार में उलझी हुई नजर आ रही है. एक ऑडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी में अंदरुनी फूट की तस्वीर सामने आ रही है. कन्नौज सीट से बीजेपी सांसद और बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री सतीश पाल का फोन पर टिकट को लेकर बातचीत का ऑडियो सामने आया है, जिसकी दोनों ही नेताओं ने पुष्टि की है.


कन्नौज लोकसभा सीट के लिए टिकट को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और पूर्व राज्य मंत्री सतीश पाल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. कुछ दिन पुराना एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पूर्व राज्यमंत्री सतीश पास से लोकसभा टिकट को लेकर बात कर रहे हैं. ये बात अपनी विवाद के जरिए बीजेपी को कमजोर करती हुई दिखाई दे रही है.


वहीं इस ऑडियो को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने सबसे पहले प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद सुब्रत पाठक उन्हें धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में टिकट न मांगने का दबाव बना रहे हैं. वहीं सतीश पाल का कहना है कि साल 2019 में कन्नौज लोकसभा में सुब्रत पाठक ने उनकी वजह से जीत हासिल की थी लेकिन इस बार जब वो कन्नौज से अपनी दावेदारी कर रहे हैं तो सुब्रत उन्हें धमकी देकर टिकट न मांगने की बात कह रहे हैं.


वायरल ऑडियो पर दोनों नेताओं ने रखा पक्ष


इस ऑडियो के वायरल होने पर सतीश पाल ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रख दिया और वायरल ऑडियो की पुष्टि कर दी. उन्होंने आरोप लगाया की सुब्रत पाठक उन्हें धमकियां दे रहे हैं. हालांकि इस आरोप के चलते बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक से बात करने पर उनका भी पक्ष सामने आया उन्होंने कहा की धमकी देने का आरोप निराधार हैं. ऑडियो के ध्यान से सुन लीजिए उसमें धमकी कहां सुनाई दे रही है.


बीजेपी नेता को कहे थे अपशब्द?


बीजेपी सांसद सुब्रत ने कहा कि मैंने कॉल पर सिर्फ इतनी ही बात कही है कि सतीश पाल ने बीजेपी नेता और मंत्री एसपी बघेल के लिए अशब्द बोले थे. जिसको लेकर उन्होंने सतीश पाल को माना किया था और कहा था कि वो उन्हें अपशब्द न कहें. क्योंकि एसपी बघेल पार्टी के बड़े नेता हैं, ऐसा कहने से पार्टी की भी छवि खराब होती है.


कन्नौज लोकसभा सीट पर टिकट के लिए मारामारी


हालांकि इस ऑडियो के वायरल होने से बीजेपी में कन्नौज लोकसभा सीट पर टिकट के लिए मारामारी साफ दिखाई दे रही है. फिलहाल ऑडियो की पुष्टि दोनों ही नेताओं ने कर दी है लेकिन इस ऑडियो के माध्यम से लगने वाले आरोप-प्रत्यारोप को बीजेपी सांसद ने निराधार बताया है. वहीं सतीश पाल इस ऑडियो को आधार मानकर सांसद सुब्रत पाठक पर धमकी का आरोप लगाया है.


Lok Sabha Elections 2024: फर्रुखाबाद से निर्दलीय ताल ठोकेंगे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, हाईकमान को भी लपेटा?