Lok Sabha Elections: यूपी में बीजेपी ने 'मिशन 2024' के लिए बनाई नई रणनीति, विपक्ष की राह नहीं होगी आसान
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में 30 मई को यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को पाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बैठक करेगी.
BJP Maha Sampark Abhiyan: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी जोर-शोर से जुटी है. 30 मई से बीजेपी का महा संपर्क अभियान शुरू होना है. एक तरफ जहां बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्री इस चिलचिलाती गर्मी में ग्राउंड पर जाकर जनता के बीच सरकार के कामकाज को बताएंगे, वहीं दूसरी तरफ वर्चुअल वर्ल्ड में भी पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी अपने साइबर योद्धाओं के जरिए भी मिशन 80 लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी कर रही है.
बीजेपी ने 29 मई को अपने साइबर योद्धाओं की एक बैठक बुलाई है. पार्टी के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की एक बैठक लखनऊ में बुलाई गई है, जो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हो सकते हैं. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी अपनी तैयारी कर रही है.
बीजेपी ने यूपी में राखा है मिशन 80 का लक्ष्य
बात चाहे 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव या फिर 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की हो, हर चुनाव में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने पार्टी के संदेश को वोटर तक पहुंचाया. इसका फायदा भी बीजेपी को हर चुनाव में मिला, इसीलिए 2024 में जब पार्टी ने मिशन 80 का लक्ष्य रखा है तो अपने सोशल मीडिया के योद्धाओं को भी तैयार कर रही है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को लेकर बीजेपी की ये है तैयारी
लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के सहारे अपने पक्ष में माहौल बनाने की बीजेपी की तैयारी है. पार्टी के 98 संगठनात्मक जिले हैं. सभी संगठनात्मक जिलों में बीजेपी के सोशल मीडिया के जिला संयोजक और सह संयोजक हैं. इनका काम पार्टी के पक्ष में सोशल मीडिया पर माहौल बनाना होता है लेकिन यह जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बैठक बुलाई गई है, इसमें उन लोगों को बुलाया गया है जो पार्टी के कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं बल्कि अपने जिलों में वह सोशल मीडिया पर लोगों को इन्फ्लुएंस करते हैं यानी उनके पोस्ट को ज्यादा लोग पसंद करते हैं.
हर जिले से बुलाए जा रहे हैं 6 से 7 इन्फ्लुएंसर
ऐसे में कई बार यह इन्फ्लुएंसर अगर बीजेपी के पक्ष में भी कुछ लिखते हैं तो उसका फायदा मिलता है. अगर बीजेपी के खिलाफ कुछ लिखते हैं तो कहीं न कहीं इसका नुकसान भी पार्टी को हो सकता है. शायद इसीलिए अब बीजेपी ने ऐसे इन्फ्लुएंसर को इस बैठक में बुलाया है, जिससे पार्टी अपनी बात उन तक पहुंचा सके और वह पार्टी की बात को 2024 के लोकसभा चुनाव में आम लोगों तक पहुंचाए. इसके लिए हर एक जिले से तकरीबन 6 से 7 ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को बुलाया जा रहा है. लगभग 600 लोग इस मीट में शामिल होंगे.
सोशल मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण
इन्फ्लुएंसर में कोई पेशे से डॉक्टर है, कोई वकील है और कोई रिटायर्ड अफसर है, लेकिन खासियत यह है कि इनके ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम को ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. पार्टी को लग रहा है कि अगर यह बीजेपी की बात को आगे रखेंगे तो उसका फायदा पार्टी को मिलेगा. पार्टी के प्रवक्ता कह रहे हैं कि बीजेपी चुनाव में हर तरह से तैयारी करती है और आज के समय में तो सोशल मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.
2019 के लोकसभा चुनाव में भी बनाए गए थे फेसबुक पेज
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 403 विधानसभाओं में अपना वाट्सऐप ग्रुप बनाया था. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने हर एक लोकसभा क्षेत्र में अलग फेसबुक पेज और वाट्सऐप पर ग्रुप बनाए थे. अब पार्टी की तैयारी कुछ इसी तरह की 2024 के लिए भी है. 29 मई को जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बैठक होगी. वहीं बीजेपी के महा संपर्क अभियान के दौरान भी पार्टी का सोशल मीडिया विभाग सभी 80 लोकसभा सीटों पर यह इन्फ्लुएंसर मीट करेगी यानी बीजेपी की तैयारी 2024 के लिए एक्चुअल वर्ल्ड के साथ-साथ वर्चुअल वर्ल्ड में भी वॉलिंटियर्स के सहारे परचम लहराने की है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए कही ऐसी बात, सपा समर्थक हो जाएंगे नाराज